ट्रेवल हिस्ट्री वाले नहीं कर सकेंगे ब्लड डोनेट

ब्लड डोनेशन के लिए जारी की गई नई गाइडलाइन

ब्लड डोनेशन कैंप में लोग पहनेंगे फेस शील्ड मास्क

Meerut। कोरोना के लगातार बढ़ते मामले और ब्लड बैंक्स में खून की कमी को देखते हुए ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल ने ब्लड बैंक्स के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। इसके तहत काउंसिल ने सभी ब्लड सेंटर्स में डोनेशन या ब्लड टेस्ट के दौरान एहतियात बरतने के विशेष निर्देश जारी किए हैं।

ये है गाइडलाइन

28 दिन में अगर कोई डोनर की विदेश या संक्रमित इलाके या कहीं की भी ट्रेवल हिस्ट्री है तो वह ब्लड डोनेट नहीं कर सकता है।

अगर कोई डोनर किसी कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आया हो तो उसे अगले 28 दिन तक ब्लड डोनेट नहीं कर सकता है।

अगर कोई डोनर कोरोना संक्रमित हैं तो वह रिकवर होने के बाद ही ब्लड डोनेट कर सकता है।

ब्लड डोनेशन साइट पर सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करना बेहद जरूरी होगा।

ब्लड डोनेशन साइट पर हेल्थ वर्कस को संक्रमण रोकथाम के लिए हाथों की सफाई, संदिग्ध कोरोना रोगी से नजदीकी संपर्क में आने से बचना, मास्क, ग्लव्स और कैप का इस्तेमाल करना होगा।

यूज हुए मास्क, ग्लव्स और कैप का प्रॉपर डिस्पोजल करना होगा।

ब्लड डोनेशन कैंप से संबंधित सभी लोगों को फेस शील्ड पहनना होगा।

डोनर को कोरोना के विषय में जानकारी देना एवं डिस्प्ले के माध्यम से भी डोनर को जागरूक करना जरूरी होगा।

जरूरी है ब्लड डोनेशन

काउंसिल की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत ब्लड बैंक्स में डोनेशन होने जरूरी है। थेलेसेमिया, गंभीर एक्सीडेंट, गर्भवती महिलाएं एवं गंभीर रूप से बीमार लोगों को आपातकाल स्थिति में खून की लगातार जरूरत होती है। ऐसे में सभी जगह पर्याप्त मात्रा में ब्लड का स्टॉक होना जरूरी है। वहीं कोरोना वायरस से सभी का बचाव होना भी जरूरी है। इसके लिए सुरक्षा मानकों का ध्यान में रखते हुए ब्लड कलेक्शन करना होगा।

संक्रमण का खतरा नहीं

गाइडलाइन के अनुसार ब्लड ट्रांसफ्यूजन से संक्रमण फैलने के मामले अभी तक भी सामने नहीं आए हैं। इसलिए ब्लड डोनेशन ट्रांसफ्यूजन के माध्यम से कोविड-19 फैलने का खतरा नहीं हैं। दरअसल, कोरोना का संक्रमण श्वास के जरिए फैल रहा है या संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से।

इनका है कहना

काउंसिल की गाइडलाइन आई हैं, जिसका पूरी तरह से पालन करवाया जा रहा है। ब्लड डोनेशन करने वाले सभी लोगों की हिस्ट्री चेक करने के निर्देश दिए गए हैं।

डॉ। राजकुमार, सीएमओ, मेरठ

फैक्ट फाइल

14 - ब्लड बैंक हैं मेरठ में

2 - ब्लड बैंक सरकारी हैं।

12 - ब्लड बैंक प्राइवेट हैं।

350 - यूनिट की रोजाना डिमांड होती थी मेडिकल कॉलेज में।

60 से 80 - यूनिट की रोजाना डिमांड होती थी जिला अस्पताल में।

10 से 12 - यूनिट निगेटिव ब्लड ग्रुप की डिमांड आती थी दोनों ब्लड बैंक्स में।

ब्लड डोनेट करने के नियम

ई-रक्त कोष ऐप के जरिए डोनर्स खुद को रजिस्टर्ड करा सकते हैं।

18 से 65 वर्ष के लोग ब्लड डोनेट कर सकते हैं।

ब्लड डोनर का हीमोग्लोबिन 12.5 और वजन 45 किग्रा से कम नहीं होना चाहिए।

हर तीन महीने के बाद ब्लड डोनेट किया जा सकता है।

Posted By: Inextlive