डोपिंग का आरोप लगाते हुए अधिकारीयों ने भले ही सात बार के टुअर डी फ्रांस विजेता लांस आर्मस्ट्रांग से उनके सभी ख़िताब छीन लिए हों लेकिन उनकी लोकप्रियता में कहीं कोई कमी आती नहीं दिख रही.

दुनिया भर में भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह जैसे लाखों लोगों के प्रेरणास्त्रोत रहे आर्मस्ट्रांग ने अपने ख़िताब छीने जाने के बाद भारतीय समयानुसार सुबह 4 बजे ने ट्विट्टर पर लिखा "दुनिया भर में लिवस्ट्रांग समर्थकों का शुक्रिया। आज दिन भर में लिवस्ट्रांग को मिलने वाले हर दिन के आर्थिक सहयोग में 25 गुना की बढ़त हुई। धन्यवाद। धन्यवाद। धन्यवाद। "

भरपूर समर्थनसमाचार एजेंसी एएफपी ने खेल चैनल ईएसपीएन को 'दी लांस आर्मस्ट्रांग फाउंडेशन' के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डो उल्मान के हवाले से कहा है कि गुरुवार को (यानि फ़ैसला आने के पहले) फाउंडेशन को किसी आम दिन की तरह 45 लोगों से 3200 अमरीकी डॉलर का दान प्राप्त हुआ था। जबकि शुक्रवार को फ़ैसला आने के बाद शाम साढ़े चार बजे तक संगठन को बिना मांगे 411 लोगों से 78000 अमरीकी डॉलर का दान प्राप्त हुआ।

दान के अलावा भी आरंभिक प्रतिक्रियाओं में आर्मस्ट्रांग के प्रति समर्थन घटता नहीं दिख रहा। समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार खेल का सामान बनाने वाली कंपनी नाइक ने कहा है कि वो आर्मस्ट्रांग के साथ जुड़े रहना चाहते हैं।

एजेंसी का कहना है कि इसी तरह पिछले साल केन्सास में क़रीब 1100 करोड़ रुपयों की लागत से बने एक खेल पार्क का नाम भी नहीं बदलने का फ़ैसला लिया गया है। इस पार्क का नाम भी आर्मस्ट्रांग के नाम पर है। ऐसा आर्मस्ट्रांग की संस्था की ओर से किए काम के कारण हो रहा है।

लांस आर्मस्ट्रांग पर रेस में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रतिबंधित दवाओं और स्टेरॉयड्स का सेवन करने के आरोप है। वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी का कहना है कि साइकिलिस्ट लांस आर्मस्ट्रांग ने शक्ति-वर्धक दवाओं का सेवन किया था।

इनकारहांलाकि एक वर्ष पहले संन्यास ले चुके लांस आर्मस्ट्रांग ने इन आरोपों से इनकार किया है। वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (यूएसएडीए) ने ये घोषणा लांस आर्मस्ट्रांग के उस बयान के बाद की जिसमें उन्होंने कहा था कि वो अब डोपिंग के मामले में अपना बचाव नहीं करेंगे। क्योंकि दस साल से इस मामले में अपना पक्ष रखते-रखते वो थक चुके हैं।

लांस आर्मस्ट्रांग का कहना है कि वो पूरी तरह निर्दोष हैं लेकिन अपने बचाव की लड़ाई को अब विराम देना चाहते हैं क्योंकि इससे उन्हें और उनके परिवार को काफी दुख पहुंच रहा है। आर्मस्ट्रांग ने 2011 में खेल से औपचारिक रुप से संन्यास ले लिया है।

यूएसएडीए का कहना है कि आर्मस्ट्रांग 1996 से प्रतिबंधित दवाएं ले रहे थे जिनमें रक्त का प्रवाह बढ़ाने वाले स्टेरॉयड्स शामिल हैं। यूएसएडीए के मुताबिक आर्मस्ट्रांग ने साइकिल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में भी डोपिंग को बढ़ावा दिया। संस्था के मुताबिक कई खिलाड़ी लांस आर्मस्ट्रांग के खिलाफ बोलने को तैयार हैं।

Posted By: Inextlive