देश में भ्रष्‍टाचार के बड़ते हुए मामलों पर चिंता व्‍यक्‍त करते हुए बॉम्‍बे हाईकोर्ट की नगपुर बेंच ने केन्‍द्र को कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने मंगलवार को लोगों से कहा कि अगर सरकार भ्रष्‍टाचार पर लगाम कसने में नाकाम होती है तो असहयोग आंदोलन का आगाज करके टैक्‍स देने सें इंकार कर दें।


भ्रष्टाचार से जुड़े मामले की सुनवाई के दौरान जज ने की टिप्पणीएक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार जस्टिस अरुण चौधरी ने कहा कि अब समय आ गया है कि लोग एकजुट होकर अपनी सरकारों से कहें कि अब भ्रष्टाचार बहुत हो गया। यदि देश की जनता एक साथ मिलकर भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करें तो भ्रष्टाचार के चंगुल से देश को छुड़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यदि भ्रष्टाचार ऐसे ही जारी रहता है तो लोगों को टैक्स देने से इंकार कर देना चाहिए। एक भ्रष्टाचार से जुडे़ हुए मामले की सुनवाई के दौरान जज ने कोर्ट में ये टिप्पणी की।

Posted By: Prabha Punj Mishra