VARANASI(16 Oct):

डीएम सुरेंद्र सिंह ने जिला गंगा समिति की बैठक में कहा कि विंग कमांडर परमवीर सिंह के नेतृत्व में 18 सदस्यीय दल, गंगा में नौका द्वारा गंगा संरक्षण अभियान पर 10 अक्टूबर 2019 से निकला है जो 25 अक्टूबर को वाराणसी में रुक कर गंगा संरक्षण संदेश लोगों तक पहुंचायेगा। दल के आगमन के एक सप्ताह पूर्व से वाराणसी के घाटों व शहर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। घाटों पर जो भी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं वो केवल एक प्रर्दशन बन कर न रह जाए बल्कि इतना प्रभावी हो कि लोग स्वयं मां गंगा को साफ रखने की जिम्मेदारी निभायें।

लोगों को सेंसटाइज करना जरूरी

डीएम ने समिति को निर्देशित करते हुए कहा कि गंगा की अविरलता और निर्मलता हर हाल में सुनिश्चित करने के लिए लोगों को सेंसेटाइज करना होगा। इसके लिए घाटों पर विभिन्न उद्देश्यों से आने वालों सहित आम जन मानस तक यह संदेश जाना चाहिए। गंगा प्रहरियों द्वारा घाटों पर इन्फोर्समेंट का कार्य कराया जाए। नगर निगम की टीमों को लगातार कल से ही घाटों पर सफाई कार्य संचालित करने का निर्देश देते हुए प्रदूषण व गंदगी करने वालों से जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए। घाटों पर जहां डस्टबिन और टायलेट की आवश्यकता हो, ऐसे स्थान चिन्हित किए जाए। वहीं डीआईओएस स्कूली बच्चों के द्वारा प्रभावी कार्यक्रम आयोजित कराएं। कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए आईएएस प्रोबेशनर विक्रमादित्य सिंह मलिक ने वन विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, नगर निगम सहित गंगा सेवा समिति, जायका, गंगा टास्क फ़ोर्स, गंगा प्रहरी, गंगा विचार मंच, नामामि गंगे आदि के साथ बैठक की। उन्होंने सभी विभागों को सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए अपने अपने विभागीय कार्यक्रम तैयार करके विवरण के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया।

Posted By: Inextlive