- दून हॉस्पिटल की ओपीडी में मरीजों के रजिस्ट्रेशन का रिकॉर्ड टूटा

- अगस्त में रिकॉर्ड 47 हजार 852 मरीज रजिस्टर्ड, बीते माह की तुलना में 4 544 पेशेंट ज्यादा

देहरादून,

डेंगू और वायरल के डबल अटैक से दून हॉस्पिटल ओपीडी में रजिस्ट्रेशन का रिकॉर्ड टूट गया है। 30 अगस्त तक 47, 852 पेशेंट्स रजिस्टर्ड हुए हैं, जबकि जुलाई में इतने ही दिन में 43,308 पेशेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। अगस्त में पिछले माह से 4,544 पेशेंट्स ज्यादा पहुंचे हैं। इन दिनों ओपीडी में डेली एवरेज 2000 पेशेंट्स पहुंच रहे हैं।

पेशेंट्स की विजिट रजिस्ट्रेशन से डेढ़ गुना

एक से 30 अगस्त तक ओपीडी में 47, 852 पेशेंट्स ने दून हॉस्पिटल में रजिस्ट्रेशन कराया लेकिन डॉक्टर्स को विजिट करने वाले केसेज की संख्या इसकी भी करीब डेढ़ गुना है। ओपीडी में पेशेंट्स का रजिस्ट्रेशन 15 दिन के लिए होता है। इस ड्यूरेशन में पेशेंट कई बार डॉक्टर्स को विजिट करता है। ऐसे में केसेज की संख्या रजिस्ट्रेशन से करीब डेढ़ गुना रहती है, रजिस्ट्रेशन बढ़ने से यह संख्या भी बढ़ गई है। अगस्त में करीब 71 हजार केसेज डॉक्टर्स ने अटैंड किये हैं। पेशेंट्स का यह दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है।

डेंगू और वायरल का डबल अटैक

शहर पहले से डेंगू की चपेट में है, पिछले कुछ दिनों में वायरल के मामले भी सामने आ रहे हैं। ऐसे में डेंगू-वायरल के डबल अटैक से पेशेंट्स संख्या बढ़ने लगी है। पेशेंट्स का ज्यादा प्रेशर पिछले 10 दिनों में बढ़ा है। रोजाना करीब 2 हजार पेशेंट्स इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें औसतन 1200 पेशेंट्स वायरल के व 300 डेंगू टायफायड की जांच कराने पहुंच रहे हैं।

पैथोलॉजी लैब पर भी प्रेशर

दून हॉस्पिटल की पैथोलॉजी लैब पर भी इन दिनों काफी प्रेशर है। रोजाना करीब 4000 टेस्ट पैथोलॉजी में हो रहे हैं। इनमें से 500 के करीब डेंगू, इतने ही टायफाइड और डब्ल्यूबीसी की जांचें शामिल हैं। इसके अलावा अन्य बीमारियों से संबंधित जांचे की जा रही हैं।

एमएस बोले अब तक का रिकॉर्ड

दून हॉस्पिटल के एमएस डॉ। केके टम्टा ने बताया कि डेंगू और वायरल के सबसे ज्यादा मरीज ओपीडी में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। इसमें वायरल के मरीजों की संख्या ज्यादा है। उन्होंने बताया कि अगस्त के महीने में 47 हजार से ज्यादा पेशेंट्स का रजिस्ट्रेशन पहले कभी नहीं हुआ। ये अब तक का रिकॉर्ड है। इन दिनों रोजाना औसतन 2 हजार पेशेंट्स ओपीडी के लिए पहुंच रहे हैं।

-------------------

डेंगू के साथ वायरल अटैक के कारण पेशेंट्स की संख्या अचानक बढ़ गई है। लोग नॉर्मल फीवर को भी गंभीरता से ले रहे हैं, इसलिए ओपीडी बढ़ी है। अगस्त माह में अब तक के रिकॉर्ड पेशेंट्स इलाज के लिए पहुंचे हैं।

- डॉ। केके टम्टा, एमएस, दून हॉस्पिटल

-------------------------------------

ओपीडी रजिस्ट्रेशन

43308 रजिस्ट्रेशन 1 से 30 जुलाई तक

47852 रजिस्ट्रेशन 1 से 30 अगस्त तक

4544 पेशेंट्स पिछले माह से ज्यादा

10 दिन में रजिस्ट्रेशन

15930 रजिस्ट्रेशन 20 से 30 जुलाई

20247 रजिस्ट्रेशन 20 से 30 अगस्त

4317 पेशेंट्स बढ़े 10 दिन में

डेली एवरेज

2000 पेशेंट्स की औसतन रोज ओपीडी

1200 केसेज वायरल के

300 केसेज डेंगू के

Posted By: Inextlive