-मेले का उद्घाटन करेंगे सीएम हरीश रावत

-सांस्कृतिक प्रोग्राम से लेकर सभी प्रकार की चीजें उपलब्ध होंगी मेले में

DEHRADUN: दून महोत्सव समिति के तत्वावधान में क्ब् मई से भ् जून तक परेड ग्राउंड में दून महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। मेले का उद्घाटन विधिवत रूप से क्भ् मई को शाम 7 बजे मुख्यमंत्री हरीश रावत करेंगे। शुक्रवार को प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में समिति के सचिव राम सूरत यादव ने कहा कि दून महोत्सव कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष किशोर उपाध्याय करेंगे। वहीं उद्घाटन समारोह में कल्चरल प्रोग्राम का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें कुछ फिल्मी कलाकारों को बुलाया जा रहा है। मेले में बड़े से लेकर छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखा गया है। उनके मनपसंद की चीज मेले में मिलेगी। बच्चों के लिए मेले में विशेष प्रकार के झूले लगाए जा रहे हैं। साथ ही एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न विषयों पर आधारित बुक स्टाल लगाए जा रहे हैं। लघु व्यापार को बढ़ावा देते हुए व्यापारियों के द्वारा बनाई गई वस्तुओं को मेले में स्टॉल लगाई जा रही है।

पहाड़ी व्यंजनों का भी मिलेगा स्वाद

साथ ही खाने-पीने की चीजें भी स्टॉल में दिखेंगी। इसके लिए पहाड़ी व्यंजन और चाइनीज आइटम भी स्टॉल में विशेष रूप से देखने को मिलेगा। साथ ही मेले के दौरान स्वच्छता और अन्य विषयों पर संबंधित नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी बीच-बीच में कराए जाएंगे। प्रदेश के कलाकारों को भी मेले में मौका दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive