-अनलॉक होने के बाद से सिटी में ट्रैफिक ने भी पकड़ी रफ्तार

-बंद पड़ी ट्रैफिक लाइट्स को भी चालू कराने में जुटा विभाग

देहरादून,

पब्लिक ट्रांसपोर्ट खुलते ही दून में ट्रैफिक ट्रैक पर आ गया है। सिटी की बंद पड़ी ट्रैफिक लाइट्स को भी मरम्मत और चालू करने का काम भी शुरू हो गया है। अनलॉक होने के बाद से सिटी में ट्रैफिक ने भी रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस भी अपने पुराने ट्रैक पर लौटने लगा है।

सिस्टमेटिक हो रहा ट्रैफिक

लॉकडाउन पीरियड में आवाजाही बंद होने के बाद सिटी में ट्रैफिक सिस्टम भी पूरी तरह से प्रभावित रहा। इस दौरान चौराहों और चौक पर ट्रैफिक लाइट भी बंद कर दी गई थी। अनलॉक होने के बाद अब धीरे-धीरे पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी पूरी तरह से ओपन होने लगा है। ऐसे में सिटी के ट्रैफिक को संभालने और पुरानी व्यवस्था को ढर्रे पर लाने के लिए ट्रैफिक विभाग जुट गया है। सबसे पहले बंद पड़ी ट्रैफिक लाइट्स को ठीक कराने का काम किया जा रहा है। सिटी में इन दिनों चार मेन लोकेशन पर टै्रफिक लाइट काम नहीं कर रही हैं। इनमें तीन ट्रैफिक विभाग के पास हैं। इसके अलावा ट्रैफिक में लगाए गए कैमरे भी चालू करवाने का काम शुरू हो गया है। दून में 42 चौक, चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक संचालन में जुट गई है। ट्रैफिक पुलिस में 162 कर्मी नियुक्त हैं। जो कि 52 प्वाइंट्स पर ड्यूटी कर रहे हैं। ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजीव रावत ने बताया कि सिटी में दिलाराम, बहल और बल्लूपुर तीन चौराहों पर ट्रैफिक लाइट खराब हैं। जो कि लंबे समय से बंद होने की वजह से खराब हो गई है। इन प्वाइंट्स पर एक हफ्ते में ट्रैफिक लाइट को चालू कर दिया जाएगा।

-दून में 42 चौक

-162 कर्मी हैं ट्रैफिक पुलिस में

-52 ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात किए जा रहे ट्रैफिककर्मी

-दिलाराम, बहल और बल्लूपुर तीन चौराहों पर ट्रैफिक लाइट खराब

-कारगी चौक पर भी ट्रैफिक लाइट खराब

Posted By: Inextlive