-15 जून से चलेगा 'जीवन' का दूसरा चरण

ALLAHABAD: ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए आयोजित किए जा रहे विशेष स्वास्थ्य शिविर 'जीवन' का अगला चरण क्भ् जून से शुरू होगा। इस दौरान ख्0 ब्लाकों के सौ एएनएम सेंटरों पर शिविर लगाए जाएंगे। साथ ही सवा महीने तक घर-घर दवाएं पहुंचाई जाएंगी। शुक्रवार को संगम सभागार में हुई बैठक में डीएम कौशलराज शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

भीड़ बढ़ाने की जिम्मेदारी अफसरों की

डीएम ने चेतावनी दी कि शिविरों में कम भीड़ आती है तो इसकी जिम्मेदारी अधिकारियों की होगी। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिया कि शिविरों के प्रचार-प्रसार के लिए पोस्टर, बैनर, पंफलेट आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाए। एएनएम सेंटर के अलावा सरकारी स्कूलों व अन्य सरकारी भवनों में भी शिविरों का आयोजन किया जा सकता है। कहा कि स्वास्थ्य शिविरों में उसी दिन पशु सेवा केंद्र भी खोले जाएंगे जहां पशुओं के टीकाकरण के साथ ही अन्य बीमारियों का इलाज किया जाएगा। डीएम ने कहा कि शिविर में महिलाओं, बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण, कुपोषित व अन्य कुपोषित महिलाओं व बच्चों का चिह्नीकरण तो होगा ही, योजनाओं के बारे में उन्हें जानकारी भी दी जाएगी। शिविर में बैंक काउंटर भी रहेगा जहां पर गर्भवती महिलाओं का खाता खोला जाएगा ताकि जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत मिलने वाले पैसों का अंतरण किया जा सके।

Posted By: Inextlive