'विचित्र किंतु सत्य'। टीआरपी टेबल में टॉप 5 में दिखाई दिए दूरदर्शन चैनल के लिए यह जुमला इस्तेमाल किया जा सकता है।


भारत और श्रीलंका के क्रिकेट सीरीज़ से टेलीविज़न इंडस्ट्री में दूरदर्शन को ख़ासा फ़ायदा मिला है।बीते हफ़्ते सभी एंटरटेनमेंट चैनलों को पीछे छोड़कर नंबर एक पर दिखाई दिया 'डीडी 1', भले ही यह बदलाव एक हफ़्ते के लिए था लेकिन मज़ेदार था।दूरदर्शन के कार्यक्रमों को अन्य प्राइवेट कार्यक्रमों के मुक़ाबले कम टीआरपी मिलती है और कई लोग यह सवाल भी पूछते हैं कि 'डीडी' देखता कौन है?कार्यक्रमों की श्रंखला में बिना किसी बदलाव के पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमश: नागिन (कलर्स), कुमकुम भाग्य (ज़ी) और साथिया (स्टार प्लस) मौजूद रहे।बीते रविवार सोनी पर प्रसारित हुए फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड्स के चलते सोनी की टीआरपी में उछाल आया है और साल में एक बार होने वाले इस कार्यक्रम को दोबारा भुनाने के लिए सोनी ने इसे अपने दूसरे चैनल सेट मैक्स पर दिखाने का फ़ैसला किया है।


'टीएलसी' चैनल ने भारतीय दर्शकों की नब्ज़ को पकड़ा है और ख़ाने, दैनिक समस्याओं जैसे मोटापा और पर्यटन पर आधारित विभिन्न शोज़ को हिंदी में दिखा कर यह धारावाहिक धीरे धीरे टीआरपी की सीढ़ियों में ऊपर आ रहा है।

इस चैनल के धारावाहिकों पर भी नज़र डालेंगे लेकिन अगले हफ़्ते, इस हफ़्ते को दूरदर्शन के नाम किया जाए, बस!(सभी तथ्य 'बार्क' द्वारा उपलब्ध आंकड़ों पर आधारित, 'बार्क' टीआरपी एकत्रित करने वाली आधिकारिक एजेंसी है)

Posted By: Satyendra Kumar Singh