देश के प्रतिष्ठित सरकारी चैनल दूरदर्शन ने एक बार फिर गलती कर दी. पीएम नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा से जुड़ी एक खबर पर मोदी की जगह मनमोहन की तस्‍वीरें प्रसारित कर दी गईं.

मनमोहन सिंह का विजुअल
सूत्रों ने बताया कि यह चूक गुरुवार देर शाम एक बुलेटिन में हुई, जब दूरदर्शन समाचारों में मोदी की अमेरिका यात्रा से जुड़ी खबर से पहले मनमोहन सिंह के विजुअल दिखा दिये गये. बताया जा रहा है कि एक दूसरे टाइम स्लॉट में भी इन्हीं विजुअल्स को प्रसारित कर दिया गया था. इस बारे में जब दूरदर्शन के सीनियर अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले पर विचार हो रहा है. इसके अलावा एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि दूरदर्शन समाचार ने एक निगरानी सिस्टम अपना रखा है, जिससे किसी भी तरह की चूक होने पर तुरंत पता चल जाता है.
चीनी राष्ट्रपति ने ले ली नौकरी
चीनी राष्ट्रपति की भारत यात्रा एक दूरदर्शन एंकर के लिए भारी पड़ गई थी जब उसने चीनी राष्ट्रपति के नाम को ठीक से उच्चारित नही कर पाई. दरअसल बुधवार रात को अनुभवी एंकरों की अनुपस्थिति में एक नई एंकर को लेट नाइट शो की जिम्मेदारी थमा दी गई थी. इसके बाद जब वह चीनी राष्ट्रपति की भारत यात्रा के बारे में बता रही थी तो उसके मुंह से शि जिनपिंग के नाम की जगह पर इलेवन निकल गया. इसके बाद दूरदर्शन ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए एंकर को नौकरी से निकाल दिया था. दूरदर्शन की डायरेक्टर जनरल ने कहा है कि हमने इस एंकर को निकाल दिया है और हम केजुअल बेसिस पर एंकरों को हायर करते हैं जब रेगुलर एंकर अवेलेबल नही होते हैं.  
कैसे हुई महिला एंकर से गलती
दूरदर्शन ने इस महिला एंकर को निकाल तो दिया है लेकिन न्यूज टीवी पर इस तरह की मिस्टेक्स काफी आम हो गईं हैं. कई बार होता है कि एंकर टीवी पर दिखाई जा रही सूचना से इतर ही सूचना दे देते हैं. ऐसे में कुछ न्यूज चैनल माफी की एक पट्टी चलाते हैं लेकिन कुछ न्यूज चैनल इस तरह की गलतियों पर कोई ध्यान ही नही देते हैं. दरअसल टीवी स्ट्रिप में चीनी राष्ट्रपति का नाम Xi Jinping लिख कर आ रहा था. ऐसे में महिला एंकर ने जिनपिंग के प्रथम नाम को रोमन अक्षर इलेवन से जोड़ कर देख लिया. इसके चलते उनसे यह गलती हो गई. इस मामले में यह संभव है कि इस महिला एंकर ने चीनी राष्ट्रपति से जुड़ी कोई न्यूज ना पढ़ी या सुनी हो.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari