Kanpur: फ्रेंडशिप डे की ईव पर आई नेक्स्ट और फ्लोरेट्स इंटरनेशनल स्कूल ने ऑर्गनाइज किया ‘ग्रीट योर फ्रेंड’ कंपटीशन

शायद ही बयां किया जा सकता है

फ्रेंडशिप एक ऐसा वर्ड जिसे लफ्जों में शायद ही बयां किया जा सकता है। आई नेक्स्ट ने फ्रेंडशिप डे की ईव पर पनकी स्थित फ्लोरेट्स इंटरनेशन स्कूल के साथ मिलकर ‘ग्रीट योर फ्रेंड’ कंपटीशन का आयोजन किया। इस एक्टिविटी में क्लास 9वीं से लेकर 12वीं तक के स्टूडेंट्स ने उत्साह के साथ बड़ी संख्या में पार्टिसिपेट किया। इस एक्टिविटी को सुबह 9.30 पर शुरू कर दिया गया था। इसमें स्टूडेंट्स को अपने दोस्तों के लिए अपने मन की भावनाओं को  व्यक्त करना था। लेकिन, एक अनोखे तरीके से। इसके लिए उन्हें स्लैम-बुक, ग्रीटिंग काड्र्स और फ्रेंडशिप बैंड आदि बनाने के ऑप्शंस दिए गए।
 
किसी ने कार्ड बनाया तो किसी ने स्केच
कंपटीशन श्ुारू होते ही स्टूडेंट्स का जोश देखते ही बन रहा था। एक्टिविटी में पार्टिसिपेट करने वाले सभी स्टूडेंट्स अपने-अपने फ्रेंड्स के लिए गिफ्ट्स बनाने में जुट गए। किसी ने कार्ड में मिकी माउस की पिक्चर लगाई तो किसी ने दोस्ती के मतलब को कोटेशंस के जरिये एक्सप्रेस करने की कोशिश की। हर स्टूडेंट अपने बेस्ट फ्रेंड को बेस्ट गिफ्ट बना कर देना चाहता था।
दोस्ती है मेरा ईमान
दोस्ती के इस दिन पर कोई उदास न रह सके, इसके लिए आई नेक्स्ट ने लगभग सभी बच्चों को पार्टिसिपेशन का मौका दिया। बच्चों से इंटरेस्टिंग क्विजेज भी पूछे। जैसे 4 अगस्त को किसका बर्थडे होता है.  इस पर पीछे की सीट पर बैठे स्टूडेंट का जवाब आया- किशोर दा का। फिर क्या था। किशोर दा के दोस्ती के ऊपर लिखे सॉन्ग्स गाने के लिए कहा गया और थोड़ी ही देर में क्लास के सभी स्टूडेंट्स ‘दोस्ती है मेरा इमान और दोस्त मेरी जिन्दगी’ के सुरों में खो गया। इसके लिए आई नेक्स्ट ने बच्चों को गिफ्ट्स भी दिए।

Winners
स्टूडेंट्स की क्रिएटिविटी देख कर टीचर्स सरप्राइज्ड रह गए। फाइनली, स्कूल की प्रिंसिपल श्रद्धा शर्मा ने इस एक्टिविटी के विनर्स फाइनल करने में टीचर्स की मदद की। इसके बाद विनर्स के नाम एनाउंस किए गए।
फस्र्ट प्राइज: दीप्ति सिंह, क्लास 10
सेकंड प्राइज। विशाल यादव, क्लास 12
थर्ड प्राइज: दिव्या त्रिपाठी, क्लास 12

Posted By: Inextlive