-कल सुबह से शुरू हो जाएगा चालान काटने का अभियान

DEHRADUN : यातायात पुलिस द्वारा पिलियन राइडर (पीछे बैठने वाली सवारी ) को अवेयर करने का फ्राईडे आखिरी दिन होगा। सैटरडे से रूल्स फॉलो न करने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। पुलिस द्वारा 1 अगस्त से अभियान का शुरू किया गया था। इस दौरान पुलिस ने सड़क, चौहारों पर दुपहिया वाहनों पर बैठे डबल सवारी को रोककर जागरूक किया।

नहीं दिख रहा असर

पुलिस पिछले एक हफ्ते से डबल हेलमेट को लेकर लोगों को जागरूक कर रही है, लेकिन इसका शहर में दस परसेंट भी असर देखने को नहीं मिल रहा है। ऐसे में 11 अगस्त को सभी पिलियन राइडर हेलमेट पहनने लगेंगे, इसमें संदेह है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट द्वारा शहर की सड़क पर रियलिटी चेक किया गया तो बिना हेलमेट के पिलियन राइडर कैमरे में कैद हुए।

कल से होगी कार्रवाई

यातायात पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रूल्स फॉलो न करने पर मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यातायात पुलिस का कहना है कि इस बार डबल हेलमेट के मामले में किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी.

डबल हेलमेट को लेकर पिलियन राइडर को जागरूक किया जा रहा है। नियम फॉलो न करने पर कार्रवाई की जाएगी।

निवेदिता कुकरेती, एसएसपी

Posted By: Inextlive