क्त्रन्हृष्ट॥ढ्ढ:बहुचर्चित अग्रवाल बंधुओं की हत्या मामले में मुख्य आरोपी लोकेश चौधरी की अग्रिम जमानत याचिका को न्यायाधीश एसएस प्रसाद की अदालत ने खारिज कर दिया है. न्यायालय ने अग्रिम जमानत पर 12 जून को सुनवाई पूरी करते हुए आदेश सुरक्षित रख लिया था. इस मामले में पहले भी आरोपी लोकेश चौधरी द्वारा रांची व्यवहार न्यायालय में जमानत याचिका दायर की गई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था. पुलिस द्वारा आरोपी पर लगाई गई धारा 82 और 83 पर जमानत नहीं मिल सकती है. काननू के जानकारों के अनुसार, आरोपी को अदालत में सरेंडर करना होगा.

क्या है मामला

6 मार्च को अशोक नगर रोड नंबर एक स्थित एक निजी न्यूज चैनल के दफ्तर में व्यवसायी हेमंत अग्रवाल और उनके भाई महेंद्र अग्रवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मामला पैसों की लेनदेन से जुड़ा था. इस हत्याकांड में मुख्य साजिशकर्ता और हत्या के आरोपी लोकेश चौधरी के बॉडीगार्ड धमर्ेंद्र तिवारी और सुनील कुमार के अलावा शंकर की गिरफ्तारी हो चुकी है. इस बहुचर्चित हत्याकांड के दो मुख्य आरोपी लोकेश चौधरी और उसके दोस्त एमके सिंह की खोज पुलिस द्वारा जारी है. दोनों फिलहाल फरार हैं.

Posted By: Prabhat Gopal Jha