शिक्षक भर्ती के लिए मंडे से दोपहर बाद शुरू होगी एडमिट कार्डो की डाउनलोडिंग

ALLAHABAD: परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापकों के 68500 पदों पर होने वाली लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने की प्रक्रिया सोमवार 26 फरवरी से शुरू होगी। इसको लेकर सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ। सुत्ता सिंह ने दिशा निदेश जारी कर दिए है। अभ्यर्थी परीक्षा नियामक की ओर से जारी वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है.सभी अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए वेबसाइट से ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा।

दोपहर बाद कर सकेंगे डाउनलोड

सचिव परीक्षा नियामक ने बताया कि अभ्यर्थी संबंधित वेबसाइट से दोपहर बाद अपना एडमिट कार्ड डाउन लोड कर सकेगे। उन्होंने कहा कि शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए सभी दिशा निर्देश पहले ही जारी कर दिए गए है। परीक्षा पूर्व निर्धारित तिथि 12 मार्च को सूबे के सभी मंडल मुख्यालयों में आयोजित होगी। इसके लिए परीक्षा केन्द्रों की सूची भी फाइनल हो गई है। लिखित परीक्षा के लिए सबसे अधिक परीक्षा केन्द्र इलाहाबाद जिले में बनाए गए है।

Posted By: Inextlive