क्‍या आप आप यू-ट्यूब से वीडियो डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं? परेशान मत होइए बस आपको अपने ब्राउजर को थोड़ा अपडेट करने की जरूरत है. हम आपको बता रहे हैं यू-ट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने के तरीके...


Google Chrome users के लिएगूगल क्रोम यूजर्स क्रोम एक्सटेंशंस के यूटिलिटी पेज पर जाकर यू-ट्यूब डाउनलोडर अपने ब्रउजर में ऐड कर सकते हैं. एक बार यह टूल आपके ब्राउजर में ऐड हो जाएगा तो आप ऑनलाइन जो भी वीडियो देखेंगे उस पर अपने आप एक डाउनलोड बटन बनकर आ जाएगा. उस बटन पर क्लिक करते ही वह वीडियो डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा. क्रोम यू-ट्यूब डाउनलोडर के सेटिंग्स बटन पर क्लिक करके आप FLV, MP4, HD 720p, Full-HD 1080p, MP4 (4K) और MP3… या जो भी आप चाहें पसंदीदा फाइल फार्मेट सेट कर सकते हैं. हो सकता है आप किसी साइट से कोई वीडियो या ऑडियो डाउनलोड करना चाहें और इस टूल से डाउनलोड न हो तो आप इस पेज के सर्च में जाकर अन्य वीडियो डाउनलोडर भी ब्राउजर में ऐड कर सकते हैं. इस पेज पर वीडियो डाउनलोड के अन्य टूल भी उपलब्ध हैं.
क्रोम एक्सटेंशंस के यूटिलिटी पेज पर जाने के लिए क्लिक करेंMozilla Firefox users के लिए


मोजिला फायरफॉक्स के यूजर्स इसी ब्राउजर के एक्सटेंशंस पेज पर जाकर वीडियो डाउनलोड हेल्पर ऐड कर सकते हैं. एक बार यह यूटिलिटी टूल इंस्टॉल हो जाने के बाद किसी भी साइट पर वीडियो या ऑडियो प्ले होने पर ऑटोमैटिक डाउनलोड मैसेज आने लगता है. इस टूल का यूज करके आप वीडियो और ऑडियो तो डाउनलोड कर ही सकते हैं आप पिक्चर गैलरी भी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. इस टूल की मदद से आप वीडियो और ऑडियो का फार्मेट भी कनवर्ट कर सकते हैं.Firefox के extensions पेज पर जाने के लिए क्लिक करें

Posted By: Satyendra Kumar Singh