- दहेज की मांग पूरी न करने पर सबसे अधिक मामले और हत्याएं यूपी में होती है

- चंद रुपयों के लालच में आकर विवाहिताओं को उतार दिया जाता है मौत के घाट

- पांच राज्यों की तुलना में यूपी सबसे ऊपर, यूपी की कानून व्यवस्था धड़ाम

Meerut: दहेज की मांग पूरी न करने के विरोध में बहू को मौत के घाट उतारने में यूपी सबसे ऊपर है। जी हां ख्0क्फ् में एनसीआरबी से ली गई फिगर में सामने आया है कि हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली से अधिक मामले दहेज हत्या या दहेज प्रताड़ना के यूपी में होते है। पुलिस भी दहेज हत्या को रोक पाने में नाकाम साबित होती है।

नहीं है कानून का डर

चंद रुपयों के लालच में मौत के घाट उतारने की प्रथा रुपये में दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। अब तो यूपी के लोगों ने एक नया फंडा और अपना लिया है। दहेज की मांग पूरी न करने के विरोध में बहू की ससुरालियों द्वारा हत्या कर दी जाती और शव को फंदे पर लटका कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की जाती है। ताकि कानून के शिकंजे से बचा जा सके। यही कारण है कि पुलिस भी आरोपी पक्ष से मिल जाती, जो यूपी में दहेज एक्ट के बढ़ते मामलों के लिए मुसीबत बनी हुई है। यदि कानून का सही ढंग से पालन नहीं कराया गया तो दहेज हत्या या दहेज उत्पीड़न की वारदातों पर लगाम नहीं लगाया जा सकता है।

कहां-कहां होता है महिलाओं का दहेज के लिए उत्पीड़न और दहेज हत्या

प्रदेश दहेज के मामले दहेज हत्या

हरियाणा 9089 ख्म्फ्

मध्य प्रदेश ख्ख्0म्क् 77म्

उत्तरप्रदेश फ्ख्भ्ब्म् ख्फ्फ्भ्

उत्तराखंड क्7क्9 ब्फ्

दिल्ली क्ख्888 क्ब्ब्

Posted By: Inextlive