-जेआरडी स्पो‌र्ट्स ग्राउंड में हुआ आयोजन

-छात्रों ने रंगारंग ड्रिल की दी प्रस्तुति

JAMSHEDPUR: दयानंद पब्लिक स्कूल (डीपीएस) साकची का एनुअल स्पो‌र्ट्स डे मंगलवार को जेआरडी स्पो‌र्ट्स ग्राउंड में आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रोग्राम का उद्घाटन जमशेदपुर आर्य समाज के चेयरमैन डॉ। आरएन शर्मा, ट्रस्टी व अन्य अतिथियों ने किया। चीफ गेस्ट ने बैलून उड़ाकर उद्घाटन की घोषणा की। इसके बाद येलो, ब्लू, रेड व ग्रीन हाउस ने मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। इस दौरान रंगारंग ड्रिल की भी प्रस्तुति बच्चों द्वारा की गई। प्रतिभागी अपने दमखम का इस्तेमाल करते हुए विभिन्न खेलकूद में विजेता बने। इस दौरान प्रतियोगिता का ओवरऑल चैंपियन ब्लू हाउस रहा। उसे कुल ब्ख्0 अंक प्राप्त हुए। सर्वश्रेष्ठ मार्च पास्ट का खिताब येलो हाउस को मिला। जूनियर के बालिका वर्ग में काजल कुमारी व ब्वायज में अंकित कुमार को सर्वश्रेष्ठ एथलीट घोषित किया गया। सीनियर ब्वॉयज के सर्वश्रेष्ठ एथलीट का खिताब पवन शर्मा व ग‌र्ल्स में सर्वश्रेष्ठ एथलीट का खिताब रिशिता दे को मिला। पुरस्कार वितरण समारोह में स्कूल के प्रिंसिपल स्वर्णा मिश्रा के अलावा स्कूल के सभी टीचर्स उपस्थित थे।

कंबल का वितरण

भाजपा गोलमुरी मंडल के द्वारा मंडल अध्यक्ष प्रोबिर चट्टर्जी राणा की अध्यक्षता में मंगलवार को बजरंगनगर सामुदायिक भवन में कंबल वितरण किया गया। इस दौरान बजरंगनगर एवं आस-पास के जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। मंडल अध्यक्ष इस अवसर पर प्रोबिर चट्टर्जी ने कहा की भारतीय जनता पार्टी की सोच है समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर उनके उत्थान और विकास में सहायक बनना। भाजपा गोलमुरी मंडल अपने सामाजिक दायित्व के तहत हमेशा ऐसा कार्य करने का प्रयास करती है। मौके पर बीएन प्रसाद, ओमप्रकाश ठाकुर, हरेराम यादव, अमरजीत सिंह राजा, बलबीर सिंह बबलू, भरत बेहरा, लक्ष्मण बेहरा, शिवा सिंह, बंटी सिंह, बिपिन सिंह, रवि कुमार, पार्वती देवी समेत स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive