स्कूलों में टापर्स को लेकर रही कांटे की टक्कर

सेकेण्ड पोजिशन पर तीन स्टूडेंट्स की रही दावेदारी, दो स्टूडेंट्स एक ही स्कूल के रहे शामिल

ALLAHABAD: सीबीएस की बारहवीं के परीक्षा परिणाम में इस बार जिले के स्कूलों में कांटे की टक्कर दिखाई दी। दिल्ली पब्लिक स्कूल की दिव्यांशी ओझा ने 97 प्रतिशत अंक हासिल करके टापर का सेहरा अपने नाम किया। इस बार रिजल्ट में सबसे खास बात डिस्ट्रक्ट में दूसरे नम्बर की पोजिशन पर देखने को मिली। जिले में दूसरे नम्बर पर तीन स्टूडेंट्स रहे। इसमें सबसे खास रहा कि एक ही स्कूल के दो स्टूडेंट्स ने सेकेण्ड पोजिशन शेयर की। दूसरी पोजिशन पर जवाहर नवोदय विद्यालय मेजा के अनुज केसरवानी, सेंट्रल एकेडमी झूंसी के प्रशांत उपाध्याय व अभिषेक कुमार सिंह शामिल रहे। जिले के टॉप फाइव की पोजिशन में गंगापार व यमुनापार के स्कूल के स्टूडेंट्स ही सबसे अधिक छाए रहे।

जिले में 81.97 प्रतिशत छात्र सफल

12वीं की बोर्ड परीक्षा में इस बार जिले में 81.97 प्रतिशत स्टूडेंट्स को सफलता मिली। क्षेत्रीय सचिव पीयूष कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में इस बार कुल 44 स्कूलों के 6516 स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें लड़कों की संख्या 4269 और लड़कियों की संख्या 4247 रही। स्टूडेंट्स की संख्या को देखते हुए जिले में बोर्ड की ओर से कुल 14 सेंटर्स बनाए गए थे। शनिवार को जारी हुए रिजल्ट में इस बार जिले में भी लड़कियों का पासिंग प्रतिशत अधिक रहा। परीक्षा में शामिल लड़कियों में कुल 85.62 को सफलता मिली। वहीं लड़कों का पासिंग प्रतिशत 79.39 रहा। सिटी के कई स्कूलों ने इस बार की परीक्षा में शानदार रिजल्ट दिया।

Posted By: Inextlive