डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी लखनऊ ने गुरुवार को स्टेट एंट्रेंस एग्जाम एसईई-2018 का शेड्यूल जारी कर दिया। अंडर ग्रेजुएट यूजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम आगामी 29 अप्रैल 2018 को आयोजित कराया जाएगा। वहीं पीजी कोर्सेस व लेटरल एंट्री के तहत एडमिशन के लिए आगामी पांच और छह मई 2018 को एग्जाम कराया जाएगा। एकेटीयू वीसी प्रो. विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में आयोजित सभी कॉलेजों के डायरेक्टर और चेयरमैन की मौजूदगी में एसईई डेट पर निर्णय लिया गया। मालूम हो कि एसईई के माध्यम से एकेटीयू अपने छह सौ से अधिक कॉलेजों में इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट सीटों पर एडमिशन लेता है।


जेईई के कारण तारीखों में बदलाववीसी प्रो. विनय कुमार पाठक ने बताया कि एसईई-2018 के एग्जाम 15 अप्रैल को कराए जाने थे। मगर इसी दिन आईआईटी-जेईई का एग्जाम भी प्रस्तावित है। इसलिए एसईई एंट्रेंस एग्जाम की डेट में बदलाव किया गया है। आमतौर पर स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए एसईई के साथ कई अन्य नेशनल और स्टेट लेवल के एंट्रेंस एग्जाम देते हैं। यदि दोनो एग्जाम एक ही दिन होते हैं तो बहुत से स्टूडेंट्स का एडमिशन के लिए एक अवसर कम हो जाएगा। इसलिए यूनिवर्सिटी ने यह कदम उठाया है। दस दिनों में पूरी होगी काउंसिलिंग
अभी तक एसईई की काउंसिलिंग छह से सात चरण में पूरी होती थी। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इसमें भी बदलाव किया है। सेशन 2018 के एंट्रेंस एग्जाम के बाद तीन चरण में काउंसिलिंग कराई जाएगी। यह प्रक्रिया दस दिन चलेगी। साथ ही काउंसिलिंग मेडिकल की तर्ज पर होगी। जो स्टूडेंट पहले चरण के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकेंगे, उनको दूसरे चरण में भी रजिस्ट्रेशन का मौका मिलेगा। खाली सीटों पर मिलेगा चांस


वीसी प्रो. पाठक के मुताबिक पहले और दूसरे चरण के बाद यदि सीटें खाली रहती हैं तो स्टूडेंट्स को एक और मौका दिया जाएगा। वे माप अप राउंड के तौर पर रजिस्ट्रेशन कर काउंसिलिंग में हिस्सा लेंगे। उसके बाद उन्हें एडमिशन मिलेगा। बैठक में यूनिवर्सिटी के कुलसचिव ओपी राय, वित्त अधिकारी भानु प्रताप सिंह, यूपीएसईई-2017 के समन्वयक प्रो. एके कटियार, उप समन्वयक डॉ. राम चन्द्र चौहान, उप समन्वयक डॉ. आरके सिंह, सहायक समन्वयक अभिषेक नागर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Posted By: Mukul Kumar