- दैनिक जागरण आई नेक्स्ट अपडेट्स ऑन रेडियो सिटी पर एमडी एलर्जी एंड चेस्ट स्पेशलिस्ट डॉ. अजय कुमार श्रीवास्तव देंगे सुझाव GORAKHPUR: कोरोना वायरस को लेकर अवेयर रहने की जरूरत है. दिन प्रतिदिन केस बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में पब्लिक को बहुत ही सजग रहना होगा. कामकाज के लिए निकल रहे लोगों को चाहिए क


- दैनिक जागरण आई नेक्स्ट अपडेट्स ऑन रेडियो सिटी पर एमडी एलर्जी एंड चेस्ट स्पेशलिस्ट डॉ। अजय कुमार श्रीवास्तव देंगे सुझाव

GORAKHPUR: कोरोना वायरस को लेकर अवेयर रहने की जरूरत है। दिन प्रतिदिन केस बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में पब्लिक को बहुत ही सजग रहना होगा। कामकाज के लिए निकल रहे लोगों को चाहिए कि ऐसे में मुंह, नाक को कम से कम छूएं और बार-बार हाथ धोने की आदत को न छोड़ें। यह बातें दैनिक जागरण आई नेक्स्ट अपडेट्स ऑन रेडियो सिटी पर चरगावां स्थित आदित्यतम चेस्ट एंड डायटिशियन क्लीनिक के एमडी एलर्जी एंड चेस्ट स्पेशलिस्ट डॉ। अजय कुमार श्रीवास्तव बता रहे हैं। प्रोग्राम का टेलीकास्ट रेडियो सिटी 91.9 एफएम पर सुबह 10 बजे होगा। जिसे सुनना आप न भूलें। डॉ। अजय बताते हैं कि लॉकडाउन में भले ही ढील मिले, लेकिन आप इस ढील में लापरवाही बिल्कुल भी न करें। पूरी सावधानी बरतें। वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने के लिए कुछ निम्न बातों का सख्ती से पालन करना होगा। कम से कम 6 फिट की सोशल डिस्टेंसिंग जरूर मेंटेन करें ताकि संक्रमण से बच सकें। खांसते या छींकते समय मुंह और नाक को ढंक कर रखें ताकि मुंह या नाक से निकला हुआ ड्रॉपलेट्स हवा में ना फैले। चूंकि कोरोना के केसेज बढ़ रहे हैं और दफ्तर भी खुल चुके हैं। ऐसे में पूरी सावधानी के साथ अपने काम को करें। काम खत्म होने के बाद सीधे अपने घर ही जाएं।

Posted By: Inextlive