- दैनिक जागरण आईनेक्स्ट अपडेट्स ऑन रेडियो सिटी में न्यूरो सर्जन डॉ. अमन अग्रवाल देंगे सुझाव GORAKHPUR: कोरोना से बचने के लिए हाथ को खूब अच्छी तरह से हैंडवाश या सेनेटाइजर से साफ जरूर करें. जब भी बाहर जाय तो मूुंह और नाक को ढककर रखें. कम से कम 6 फिट की दुरी को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंस

- दैनिक जागरण आईनेक्स्ट अपडेट्स ऑन रेडियो सिटी में न्यूरो सर्जन डॉ। अमन अग्रवाल देंगे सुझाव

GORAKHPUR:

कोरोना से बचने के लिए हाथ को खूब अच्छी तरह से हैंडवाश या सेनेटाइजर से साफ जरूर करें। जब भी बाहर जाय तो मूुंह और नाक को ढककर रखें। कम से कम 6 फिट की दुरी को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। यह जानकारी गर्ग हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जन डॉ। अमन अग्रवाल ने दी। डॉ। अमन अग्रवाल लाल दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ऑन रेडियो सिटी अपडे्टस कोरोना से बचाव संबंधी जानकारी देंगे। इसके लिए आप रेडियो सिटी 91.9 एफएम पर सुबह 10 बजे सुन सकते हैं। डॉ। अमन बताते हैं कि मोबाइल और टीवी से बच्चों को दूर रखें, ताकि कोरोना जैसा नेगेटिव न्यूज का बुरा इम्पैक्ट उनके ऊपर ना पड़े। इम्युनिटी को बुस्टअप करने के लिए आयुष मंत्रालय के सुझाव को अपनाया जा सकता है। अपने भोजन में रीच डाइट और मौसमी फल आदि का सेवन जरूर करें। इस बीमारी में 85 परसेंट लोगों को ट्रीटमेंट की आवश्यकता नहीं पड़ी है, केवल क्वारंटीन और आइसोलेशन में रख कर ही ठीक किया जाता है। केवल 10 से 15 परसेंट लोगों को ही ट्रीटमेंट की जरूरत पड़ती है, खासकर के उन लोगों को जिनका इम्यून सिस्टम वीक है। किसी भी तरह का लक्षण जैसे बुखार, शरीर दर्द, कफ, खांसी, सांस फूलना जैसे लक्षण दिखें तो तुरंत हॉस्पिटल में सम्पर्क करें, आरोग्य सेतू एप्प को जरूर यूज़ करें।

Posted By: Inextlive