- दैनिक जागरण आई नेक्स्ट अपडेट्स ऑन रेडियो सिटी में डेंटल सर्जन डॉ। दीपक मिश्रा देंगे सुझाव

GORAKHPUR: कोरोना के केसेज दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में सावधानी भी बेहद जरूरी है। विषाणु जनित ये बीमारी सामान्य सर्दी-जुकाम से शुरू होती है और कुछ लोगों में विशेषकर जिनकी प्रतिरोधक क्षमता कम होती है में संक्रमण (निमोनिया) पैदा कर देती है जिससे पीडि़त की मौत तक हो सकती है। इसका अभी तक पूर्ण इलाज उप्लब्ध नहीं हो पाया है इसलिए इसका बचाव ही इसका इलाज है। यह बातें श्यामा जी डेंटल केयर के डेंटल सर्जन डॉ। दीपक मिश्रा दैनिक जागरण आई नेक्स्ट अपडे्टस ऑन रेडियो सिटी में बता रहे हैं। प्रोग्राम का टेलीकास्ट रेडियो सिटी 91.9 एफएम पर सुबह 10 बजे होगा। जिसे सुनना आप न भूलें। डॉ। दीपक मिश्रा बताते हैं कि कोरोना महामारी एक गंभीर संकट का रूप लेती जा रही है और दिन प्रतिदिन इसका रूप और भयावह होता जा रहा है। स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ देश की अर्थव्यवस्था पर इसने बहुत बुरा असर डाला है। जितना अच्छी तरह हम नियमों का पालन करेंगे उतना ही हम इस बीमारी से बच सकते हैं। सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी है। हाथों को बार बार साबुन से धोना या सेनेटाइजेशन करना भी जरूरी है। अपनी उंगलियों से बार-बार चेहरे को ना छुएं। घर के बाहर हमेशा नाक और मुंह को मास्क से ढंके। साथ ही भीड़भाड़ वाली जगह जाने से बचें।

Posted By: Inextlive