-बीएचयू आयुर्वेद संकाय में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए भी भरा था फॉर्म

-वीसी हाउस पर पहले नंबर पर हुआ इंटरव्यू, मीडिया से छिपाने में जुटा रहा यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन

बीएचयू स्थित संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के साहित्य विभाग में नियुक्ति पर मचे घमासान के बाद डॉ। फिरोज खान शुक्रवार को यूनिवर्सिटी कैंपस में दिखाई दिए। वह आयुर्वेद संकाय के संहिता एवं संस्कृत विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के इंटरव्यू के लिए सुबह वीसी हाउस पहुंचे थे। हालांकि यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने उन्हें मीडिया से दूर रखने की पूरी कोशिश की। इसी कारण उनका इंटरव्यू होलकर भवन की बजाय वीसी आवास पर हुआ।

पहले नंबर पर रहा नाम

सुबह आठ बजे शुरु हुए इंटरव्यू में डॉ। फिरोज को पहले नंबर पर रखा गया। उनके यहां दिखाई देने के बावजूद यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन उनके बारे में किसी भी प्रकार की अधिकारिक जानकारी देने से इनकार करता रहा। बावजूद इसके इंटरव्यू देने पहुंचे अन्य कैंडीडेट्स के अनुसार एलडी गेस्ट हाउस से सभी को वीसी गेस्ट हाउस बुलाया गया था, जहां सभी के इंटरव्यू होने थे। अन्य कैंडीडेट वहीं बैठे ही रह गए और इन लोगों से अलग और पहले डॉ। फिरोज को यूनिवर्सिटी के ऑफिसर अपने साथ लेकर आए और इंटरव्यू दिलाकर साथ वापस ले गए। डॉ। फिरोज खान की नियुक्ति पांच नवंबर को संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में हुई थी। इसके विरोध में संकाय के छात्रों ने वीसी आवास के सामने सात नवंबर से धरना देना शुरु किया, जो लगातार 16 दिनों तक चला। इसके बाद यूनिवर्सिटी के लिखित आश्वासन पर छात्रों ने धरना जरूर खत्म किया, लेकिन नियुक्ति के खिलाफ उनका आंदोलन अब भी जारी है।

Posted By: Inextlive