केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री के मुताबिक कोरोना वायरस जैसी महामारी के खिलाफ छिड़ी जंग में हमें सफलता मिल रही है। देश में कम से कम 300 जिले कोरोना वायरस से मुक्त हैं। इसके अलावा लगभग 197 जिलों में हॉटस्पॉट नहीं हैं।

नई दिल्ली (एएनआई)। भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई छिड़ी है। इससे जमीनी स्तर पर तेजी से सुधार हो रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर हर्ष वर्धन ने रविवार को एम्स ट्रामा सेंटर की विजिट की। उन्होंने यहां तैयारियों का जायजा लेते हुए विभिन्न वार्डों में आइसोलेशन में रखे गए कोरोना पीडितों से उनका हालचाल भी पूछा। इस दाैरान उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस जैसी महामारी के खिलाफ छिड़ी जंग में हमें सफलता मिल रही है। देश में कम से कम 300 जिले कोरोना वायरस से मुक्त हैं। इसके अलावा लगभग 197 जिलों में हॉटस्पॉट नहीं हैं। उन्होंने कहा इस समय हॉट स्पॉट जिले (एचएसडी) गैर-हॉट स्पॉट जिले (एनएचएसडी) होने की ओर बढ़ रहे हैं। पिछले सात दिनों में, कम से कम 66 जिले ऐसे हैं जहां कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

28 दिनों में 16 जिलों में कोई कोरोना वायरस का मामला नहीं दर्ज

इसी तरह, पिछले 14 दिनों में लगभग 48 जिलों में कोरोना वायरस का कोई पाॅजिटिव केस सामने नहीं आया है। पिछले 21 दिनों में 31 जिलों में से एक भी ताजा मामला नहीं देखा गया है और पिछले 28 दिनों में 16 जिलों में कोई कोरोना वायरस का मामला नहीं दर्ज हुआ। डॉक्टर हर्ष वर्धन ने लोगों से आग्रह किया कि वे लॉकडाउन 2.0 का अवलोकन करें और इसका पालन करें। लोग घरों से बाहर न निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखें। इस बीच, कैबिनेट सचिव ने एक विस्तृत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी मुख्य सचिवों और राज्यों / संघ शासित प्रदेशों के साथ बातचीत कर कोरोना वायरस महामारी से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की। बता दें कि देश में अब तक कुल 26,917 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। वहीं अब तक इससे 826 मौतें हो चुकी हैं।

Posted By: Shweta Mishra