- दैनिक जागरण आई नेक्स्ट अपडेट्स ऑन रेडियो सिटी पर गॉयनोकोलॉजिस्ट डॉ। नीलम दीक्षित देंगी सुझाव

दैनिक जागरण आई नेक्स्ट अपडेट्स ऑन रेडियो सिटी पर गॉयनोकोलॉजिस्ट डॉ। नीलम दीक्षित देंगी सुझाव

GORAKHPUR: GORAKHPUR: कोरोना वायरस के केसेज दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का हम सभी को आन वाले वक्त में भी पालन करना होगा। इस दौरान पौष्टिक आहार और फलों का सेवन करना है ताकि शरीर की इम्युनिटी पावर वीक न हो। लॉकडाउन और स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों का पालन कर हम सब कोरोना से खुद को बचा सकते हैं। ये बातें दैनिक जागरण आई नेक्स्ट अपडेट्स ऑन रेडियो सिटी में मोहद्दीपुर स्थित टाइमनियर हॉस्पिटल की डॉ। नीलम दीक्षित बता रही हैं। प्रोग्राम का टेलिकास्ट रेडियो सिटी 9क्.9 एफएम पर सुबह क्0 बजे होगा। जिसे सुनना आप न भूलें। डॉ। नीलम बताती हैं कि कोरोना केसेज की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। ऐसे हालत में हम सबको साधवान रहने की जरूरत है। (कोविड-क्9) दिसंबर ख्0क्9 से चीन के वुहान से शुरू होकर पूरे विश्व में एक महामारी का रूप ले चुका है जिसे हम पैनडेमिक कहते हैं। पहले के वायरस में मॉरटेलिटी ज्यादा थी लेकिन कोविड क्9 से ख्-फ् प्रतिशत ही मॉरटेलिटी रिस्क है। पर संक्रमित होने की संभावना कोविड क्9 से बहुत ज्यादा है। इसलिए इससे बचाव का लॉकडाउन ही एक मात्र उपाय है। लॉकडाउन में भले ही पब्लिक को रियायत मिली है लेकिन ऐसे में भी बचाव करना जरूरी है। संक्रमण को रोकने का अभी कोई इलाज नही मिल पाया है इसलिए इस संक्रमण से बचना अनिवार्य है। इसके लक्षण तेज बुखार, सूखी खांसी और सांस का फूलना है। इस वायरस की बाहरी सतह लिपिड होने के कारण साबुन से हाथ धोना ज्यादा फायदेमंद है। सेनेटाइजर की अपेक्षा कम से कम ख्0 से फ्0 सेकेंड साबुन से हाथ धोने से संक्रमण से बचा जा सकता है।

Posted By: Inextlive