- दैनिक जागरण आई नेक्स्ट अपडेट्स ऑन रेडियो सिटी में डॉ। रूचि गुप्ता देंगी सुझाव

GORAKHPUR: कोरोना महामारी पूरे विश्व के लिए एक बड़ी चुनौती के रूप में सामने आई है। इस महामारी से कोई भी देश अछूता नहीं रहा है। इस संकट के दौर में हम सब को सब्र, साहस और सूझबूझ से काम करते हुए नकारात्मकता को सकारात्मकता में बदलना है। इस लॉकडाउन के दौरान प्रकृति में भी सकारात्मक चीजें देखने को मिलीं। जैसे प्रदूषण का स्तर कम हुआ है, हवा स्वच्छ हुई है, नदियां, तालाब पहले से ज्यादा साफ हुए हैं। साथ ही साथ लोगों की जीवन शैली में भी कई सकारात्मक परिवर्तन आए हैं। जैसे पिछले कई दिनों से पान, मसाला, गुटखा, तंबाकू की बिक्री न होने के कारण लोगों को नशा से मुक्त होने का अवसर मिला है। यह बातें दैनिक जागरण आई नेक्स्ट अपडेट्स ऑन रेडियो सिटी पर आरोग्य आई हास्पिटल एंड डेंटल केयर, मोहद्दीपुर की डेंटिस्ट डॉ। रूचि गुप्ता ने कही। प्रोग्राम का टेलीकास्ट रेडियो सिटी 91.9 एफएम पर सुबह 10 बजे से होगा। जिसे सुनना आप न भूलें। डॉ। रूचि ने बताया कि आगे भी इसी जीवन शैली को अपनाते हुए पान, मसाला, गुटखा, तंबाकू से स्वयं को दूर रखकर मुंह एवं गले के कैंसर जैसी भयंकर बीमारियों से बचाया जा सकता है। मुंह का कैंसर तंबाकू के सेवन से होता है। जिसके प्रारंभिक लक्षण मुंह के छाले, मुंह का न खुलना, जलन आदि है। मेरी आप सबसे अपील है कि इस संकट काल को नशा मुक्ति का सुअवसर बनाएं।

Posted By: Inextlive