- दैनिक जागरण आई नेक्स्ट अपडेट्स ऑन रेडियो सिटी पर एमएस नेत्र डॉ। संगीता श्रीवास्तव देंगी सुझाव

GORAKHPUR: कोरोना वायरस (कोविड-19) दिसंबर 19 में चीन के वुहान से शुरू होकर पूरे विश्व में एक महामारी का रूप ले चुका है जिसे हम पैनडेमिक कहते हैं। फिलहाल इसका इलाज न होने से लॉकडाउन ही इसका एक मात्र बचाव है। ये बात दैनिक जागरण आई नेक्स्ट अपडेट्स ऑन रेडियो सिटी पर एमएस नेत्र डॉ। संगीता श्रीवास्तव बता रही हैं। प्रोग्राम का टेलीकास्ट सुबह 10 बजे रेडियो सिटी 91.9 एफएम पर होगा। जिसे सुनना आप न भूलें। डॉ। संगीता श्रीवास्तव बताती हैं कि कोविड 19 से 2-3 प्रतिशत ही मॉरटेलिटी रिस्क है पर संक्रमित होने की संभावना बहुत ज्यादा है। इसलिए लॉकडाउन ही इससे बचाव का एक मात्र उपाय है। संक्रमण को रोकने का अभी कोई इलाज नहीं मिल पाया है। इसके लक्षण तेज बुखार, सूखी खांसी और सांस का फूलना है। इस वायरस की बाहरी सतह लिपिड होने के कारण साबुन से हाथ धोना ज्यादा फायदेमंद है। सेनेटाइजर की अपेक्षा कम से कम 20 से 30 सेकेंड साबुन से हाथ धोने से संक्रमण से बच जा सकता है। यदि साबुन न मिले तो 70 प्रतिशत एलकोहल बेस्ड सेनेटाइजर इस्तेमाल करना चाहिए। मास्क का इस्तेमाल करें। अपने हाथों से नाक, मुंह और आंखों को न छुएं। काम से कम छह फीट की दूरी बना कर रखें। किसी भी चीज को छूने के बाद हाथ जरूर धोएं। यदि हम सब इस बात को समझें और संयम बरतें तो हम अवश्य जीतेंगे।

Posted By: Inextlive