- दैनिक जागरण आई नेक्स्ट अपडेट्स ऑन रेडियो सिटी में सीएमओ डॉ। श्रीकांत तिवारी देंगे सुझाव

GORAKHPUR: अनलॉक-2 स्टार्ट हो रहा है। इस बीच कोरोना संक्रमण के साथ-साथ बरसाती बीमारियां भी दस्तक दे चुकी हैं। ऐसे में ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। दो गज की दूरी, मास्क और सेनेटाइजर लगाकर खुद को बचना है। साथ ही हाथों को खूब अच्छी तरह धोना या सेनेटाइज करते रहना है। जेई-एईएस से बचने के लिए साफ पानी का इस्तेमाल करना है। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना है। यह बातें दैनिक जागरण आई नेक्स्ट अपडेट्स ऑन रेडियो सिटी में हेल्थ डिपार्टमेंट के चीफ मेडिकल ऑफिसर (सीएमओ) डॉ। श्रीकांत तिवारी बता रहे हैं। प्रोग्राम का टेलीकास्ट रेडियो सिटी 91.9 एफएम पर सुबह 10 बजे होगा। डॉ। श्रीकांत तिवारी बताते हैं कि अनलॉक-2 शुरू हो चुका है। लोगों का आना-जाना पहले से ज्यादा बढ़ गया है। ऐसे में बहुत जरूरी हो तभी घर से निकलें। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क लगाना न भूलें। अगर बीमार पड़ते हैं तो अपने नजदीकी सीएचसी-पीएचसी पर डाक्टर से दिखाएं। किसी भी झोलाछाप के संपर्क में बिल्कुल भी न आएं। बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी दवा न इस्तेमाल करें। कोशिश करें कि टेलीमेडिसिन के जरिए ही डॉक्टर से परामर्श लें। बेवजह हॉस्पिटल अटेडेंट के रूप में न जाएं। क्योंकि कोरोना का खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में बचाव बेहद जरूरी है।

Posted By: Inextlive