Jamshedpur : थर्सडे को डॉ उषा शुक्ला ने ग्रेजुएट कॉलेज फॉर वीमेन में प्रोफेसर इंचार्ज की जिम्मेवारी संभाल ली. उनके चार्ज लेने के कुछ देर पहले कुछ स्टूडेंट्स यूनियन से जुड़े मेंबर्स ने डॉ कनकलता से मुलाकात की और उनके हटाए जाने का विरोध किया.

महिला आयोग में शिकायत

उधर, डॉ कनकलता ने कहा कि उन्हें इस तहर बिना किसी कारण के उनके पोस्ट से हटाकर यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने उनका इंसल्ट किया है। उन्होंने इसकी शिकायत गवर्नर हाउस और महिला आयोग में करने की बात कही।
Boys की एंट्री पर लगेगी रोक

डॉ उषा शुक्ला ने प्रोफेसर इंचार्ज का चार्ज लेने के बाद कहा कि कॉलेज में ब्वॉयज की एंट्री पर रोक लगाई जाएगी। उनका कहना था कि गार्ड को इंस्ट्रक्ट किया जाएगा कि किसी को भी कॉलेज कैंपस में एंटर नहीं करने दिया जाए। डॉ शुक्ला का यह भी कहना था कि डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन के ऑफिसर्स से बातचीत कर कॉलेज कैंपस में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक पुलिस की व्यवस्था करने की रिक्वेस्ट    की जाएगी।

क्या कहा डॉ कनकलता ने
-उन्हें बिना किसी कारण के प्रोफेसर इंचार्ज के पोस्ट से हटाया गया।
-उनके पास यूनिवर्सिटी से न तो कोई लेटर आया और न ही किसी तरह नोटिफिकेशन उन्हें मिला।
-यूनिवर्सिटी ऑफिसियल ने उन्हें कॉल करके भी इसकी सूचना नहीं दी।
-रजिस्ट्रार ने उन्हें हटाए जाने का कोई कारण नहीं बताया।
-उन्होंने कहा कि जब वे ग्रेजुएट में अक्षम हैं तो एबीएम में कैसे सक्षम हो जाएंगी।
-उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रिंसिपल के समय लडक़े कॉलेज में आते रहे हैं।
-यूनिवर्सिटी द्वारा इंसल्ट किए जाने की बात उन्होंने कही।
-वे बोलींं, अगर किसी को इस चेयर पर बिठाना था तो उन्हें बता दिया जाता तो वे तुरंत हटा जातीं।
-उन्होंने खुद के इंसल्ट करने की शिकायत गवर्नर हाउस और महिला आयोग में करने की बात कही।

हमारी यह कोशिश होगी कि कॉलेज कैंपस में ब्वॉयज की एंट्री न हो। इसके लिए हम डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन से बात करेंगे और पुलिस कांस्टेबल की ड्यूटी कुछ घंटो के लिए कॉलेज कैंपस में लगाने का रिक्वेस्ट करेंगे।

- डॉ उषा शुक्ला, प्रोफेसर इंचार्ज, ग्रेजुएट कॉलेज

Report by : amit.choudhary@inext.co.in

Posted By: Inextlive