- दैनिक जागरण आई नेक्स्ट अपडेट्स ऑन रेडियो सिटी पर बीआरडी की प्रो. डॉ. वाणी आदित्य देंगी सुझाव GORAKHPUR: इस समय कोरोना वायरस की वजह से हर कोई डरा हुआ है. यह एक वैश्विक महामारी बन चुकी है और इस वायरस से लड़ने की किसी दवा या वैक्सीन का ईजाद नहीं हो पाया है. लोग और भी सहमे हुए हैं. ऐसे में गर्भवती


- दैनिक जागरण आई नेक्स्ट अपडेट्स ऑन रेडियो सिटी पर बीआरडी की प्रो। डॉ। वाणी आदित्य देंगी सुझाव

GORAKHPUR: इस समय कोरोना वायरस की वजह से हर कोई डरा हुआ है। यह एक वैश्विक महामारी बन चुकी है और इस वायरस से लड़ने की किसी दवा या वैक्सीन का ईजाद नहीं हो पाया है। लोग और भी सहमे हुए हैं। ऐसे में गर्भवती महिलाओं को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। क्योंकि गर्भावस्था में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती हैं जिससे कोविड-19 संक्रमण होने का खतरा और अधिक बढ़ जाता है। यह बात दैनिक जागरण आई नेक्स्ट अपडेट्स ऑन रेडियो सिटी पर बीआरडी मेडिकल कॉलेज के गायनी डिपार्टमेंट की हेड प्रो। डॉ। वाणी आदित्य बता रही हैं। प्रोग्राम का टेलीकास्ट रेडियो सिटी 91.9 एफएम पर सुबह 10 बजे होगा। जिसे सुनना आप न भूलें। डॉ। वाणी आदित्य बताती हैं कि कोरोना से बचाव के लिए ध्यान रखें कि कुछ भी खाने से पहले या चेहरे को छूने से पहले अपने हाथ धोएं, अपने हाथों के स्थान पर अपनी कोहनी में ही खांसें या छींकें, भीड़-भाड़ या सार्वजनिक कार्यक्रम, त्योहार आदि में जाने से बचें। सार्वजनिक वाहन के उपयोग से बचें, बाहर जाते समय मास्क या ओढ़नी से चेहरे को ढंके, रिश्तेदारों से फोन पर ही बात करके काम चलाएं। चेकअप के लिए भी कम से कम अस्पताल में जाएं। टेलीमेडिसिन सुविधा जो कि वर्तमान में मेडिकल कॉलेज में भी उपलब्ध है, उसके जरिए परामर्श ले सकते हैं। खाने में प्रोटीन युक्त भोजन दाल, दूध अंडा आदि विटामिन सी रिच आइटम जैसे-संतरा, मौसमी, नींबू, अमरूद, आंवला आदि एवं तुलसी के सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। कोरोना वायरस से ग्रसित गर्भवती महिलाओं के गर्भ में पल रहे शिशु के संक्रमित होने के प्रमाण अभी नहीं मिले हैं। हालांकि प्रसव के समय अधिक ब्लीडिंग होने की कुछ रिपो‌र्ट्स सामने आई हैं। सभी सावधानियां बरतते हुए नवजात शिशुओं को फीडिंग कराई जा सकती है।

Posted By: Inextlive