- दैनिक जागरण आई नेक्स्ट अपडेट्स ऑन रेडियो सिटी में डिस्ट्रिक्ट होमियोपैथी ऑफिसर डॉ। विजय कुमार गुप्त देंगे सुझाव

GORAKHPUR: कोरोना के केसेज दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें। घर में इम्युनिटी को बढ़ाना अच्छा होगा। यह बातें दैनिक जागरण आई नेक्स्ट अपडेट्स ऑन रेडियो सिटी में जिला होमियोचिकित्साधिकारी डॉ। विजय कुमार गुप्त ने दी। प्रोग्राम का टेलीकास्ट रेडियो सिटी 91.9 एफएम पर सुबह 10 बज होगा। डॉ। विजय बताते हैं कि जिला होमियोचिकित्सालय की तरफ से दवा बांटने का काम शुरू कर दिया है। जिला होमियोचिकित्सालय की तरफ से जिलेभर के सभी 36 होमियोचिकित्सालय पर ऑर्सेनिक एल्बम-30 के नाम से यह दवा उपलब्ध है। इस दवा का सेवन करने से आपको निश्चत ही इम्युनिटी बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस दवा को सुबह ब्रश करने के बाद दो गोली तीन दिन तक इस्तेमाल करना है। आयुष मंत्रालय भारत सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक इसका सेवन सभी को करना है। दवा आपके निकटतम होमियोचिकित्सालय पर उपलब्ध करा दी गई है। आप इसका सेवन कर सकते हैं। यह निशुल्क दवा है। कोरोना वायरस के लिए हर वर्ग एक कमजोर कड़ी बन चुकी है। बच्चों में खासतौर पर प्रतिरोधक क्षमता काफी कम होती है। इसलिए नवजात एवं 2 साल से कम उम्र के बच्चों को माताएं स्तनपान अवश्य कराएं। क्योंकि मां का दूध प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। दो साल से बड़े बच्चों को समय से विटामिन सी एवं डी युक्त भोजन कराएं, जंक फूड न दें।

Posted By: Inextlive