मिस्‍टर भरोसेमंद के नाम से फेमस रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया के कैप्‍टन विराट कोहली को कप्‍तानी की जिम्‍मेदारी सौंपे जाने का विरोध किया है. द्रविड़ ने कहा कि इस समय धोनी कप्‍तानी के लिए उपयु‍क्‍त व्‍यक्ति हैं.


राहुल द्रविड़ ने किया कोहली का विरोधराहुल द्रविड़ ने भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे विराट कोहली को कप्तानी दिए जाने का विरोध किया है. द्रविड़ ने कहा कि विराट कोहली को भारतीय क्रिकेट की कप्तानी की जिम्मेदारी दिया जाना एक जल्दबाजी है. उन्होंने कहा कि इस समय भारतीय टीम के लिए कप्तान के रूप में धोनी एक उचित व्यक्ति हैं. गौरतलब है कि पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी इस बात में द्रविड़ का साथ दिया है. धोनी पर ना डालें दबाव


सुनील गावस्कर ने कहा कि कोहली को कप्तान बनाने में जल्दबाजी नही करनी चाहिए. गौरतलब है कि कोहली को श्रीलंका वनडे सीरीज के बाद आस्ट्रेलिया में होने वाली टेस्ट सीरीज के एक मैच में भी कप्तानी निभाने का मौका मिला है. इसके बाद से कोहली को कप्तानी दिए जाने के फैसले के ऊपर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. इस बारे में सुनील गावस्कर ने कहा कि कोहली को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप कर धोनी और कोहली दोनों पर दबाव डालने की कोशिश नही की जानी चाहिए. कोहली के लिए उपकप्तानी ठीक

राहुल द्रविड़ और गावस्कर ने इसके साथ ही कोहली के लिए उपकप्तानी की जिम्मेदारी को ठीक ठहराया है. गावस्कर ने कहा कि विराट कोहली की सिर्फ एक मैच की नतीजे के आधार पर नही आंका जाना चाहिए. कोहली पर उपकप्तानी की जिम्मेदारी काफी है. इसके साथ ही कहा गया कि कोहली के पास अभी काफी समय है. इस समय का कोहली को टीम के क्रम और बॉलिंग जैसी चीजों पर ध्यान देना चाहिए है. इसलिए उनके पास अभी सीखने का मौका है.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra