भारतीय सेना की मदद के लिए अब एक नया और आधुनिक ड्रोन पूरी तरह से तैयार है। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन डीआरडीओ ने रविवार को कर्नाटक में चित्रदुर्ग जिले के चालेकेरे में एक नए ड्रोन का परीक्षण किया जिसमें वह सेना के सभी मानकों पर खरा उतरा। आइये इस ड्रोन की खासियत पर चर्चा करें।


ये है नया ड्रोन दरअसल, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने रविवार को कर्नाटक में चित्रदुर्ग जिले के चालेकेरे में भारत में तैयार किये गए रुस्तम-2 नाम के एक नए और आधुनिक ड्रोन का परिक्षण किया, जो सफल रहा। बता दें कि आधुनिक फीचरों से लैश यह ड्रोन परिक्षण के दौरान सेना के सभी मानकों पर खरा उतरा। जानकारी के मुताबिक़ इस ड्रोन का दूसरा नाम TAPAS-BH-201 है और इसे खास तौर पर निगरानी के लिए बनाया गया है।

Posted By: Mukul Kumar