आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा स्टारर फिल्म ड्रीमगर्ल का first day box office collection जबरदस्त रहा और फिल्म आयुष्मान की अब तक रिलीज फिल्मों में सबसे बड़ी ओपनर बन कर सामने आई है।

नई दिल्ली, (एएनआई)। आयुष्मान खुराना की लेटेस्ट फिल्म 'ड्रीम गर्ल' ने बॉक्स ऑफिस पर एक शानदार शुरुआत दर्ज कराई है। फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन ही 10.05 करोड़ रुपये की कमाई की और आयुष्मान की आज तक की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। फिल्म में 'विक्की डोनर' एक्टर को एक खूबसूरत टेली-कॉलर पूजा के रूप में देखा जा सकता है।

#DreamGirl takes a heroic start... Emerges #AyushmannKhurrana’s biggest opener to date... Has also opened bigger than several mid-range films [2019ke #Uri [₹ 8.20 cr/twitter.com/hashtag/LukaChuppi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#LukaChuppi [₹ 8.01 cr/twitter.com/hashtag/Chhichhore?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Chhichhore [₹ 7.32 cr ₹ 10.05 cr. #India biz.

— taran adarsh (@taran_adarsh) September 14, 2019


इस साल रिलीज कई फिल्मों से आगे
इस साल नए उभरते सितारों की फिल्में रिलीज हुई हैं, उनमें से 'ड्रीम गर्ल' काफी बेहतर ओपनर साबित हुई है। फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ आंकड़े साझा करते हुए बताया कि फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक'  जिसने पहले दिन 8.20 करोड़ रुपये की कमाई की थी,  'लुका चुप्पी' जिसने 8.01 करोड़ रुपये और 'छिछोरे' जिसने 7.32 करोड़ रुपये कमाए, जैसी कई मिड-रेंज फिल्मों की तुलना में सबसे बड़ी ओपनर है।

Ayushmann Khurrana versus Ayushmann Khurrana... *Day 1* biz...
2019: #DreamGirl ₹ 10.05 cr
2018: #BadhaaiHo ₹ 7.35 cr [Thu; #Dussehra2019: #Article15 ₹ 5.02 cr
2017: #ShubhMangalSaavdhan ₹ 2.71 cr
2018: #AndhaDhun ₹ 2.70 cr
2017: #BareillyKiBarfi ₹ 2.42 cr#India biz.

— taran adarsh (@taran_adarsh) September 14, 2019


आयुष्मान की बिगेस्ट ओपनर
तरन ने आयुष्मान की फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन का एक स्मॉल डिस्क्रिप्शन देते हुए बताया कि 'ड्रीम गर्ल' उनकी सबसे बड़ी ओपनर की सूची में पहले स्थान पर है। इनमें 2018 में रिलीज बधाई हो ने 7.35 करोड़ रुपये, 2019 में आई ऑर्टिकल १५ ने 5.02 करोड़ रुपये, 2017में रिलीज शुभ मंगल सावधन ने 2.71 करोड़ रुपये, 2018 में आई अंधाधुन ने 2.70 करोड़ रुपये, और 2017 में आई बरेली की बर्फी ने 2.42 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी, जबकि ड्रीमगर्ल ने 10.05 करोड़ रुपये कोे साथ ओपनिंग डे पर शुरूआत की है।जब से मेकर्स ने फिल्म के पोस्टर के रिवील किया, तभी से फैंस सिल्वर स्क्रीन पर एक महिला की तरह आयुष्मान की एक्टिंग को देखने के लिए एक्साइटेड थे।
कुछ इस अंदाज में दिखे पोस्टर पर
पोस्टर में, नेशनल अवार्ड विनर इस एक्टर को स्कूटर पर पीले रंग की साड़ी पहने हुए चूड़ियों और रबर की चप्पलों के साथ बैठे दिखाया गया है। आयुष्मान के अलावा, फिल्म में अनु कपूर भी हैं जो उनके पिता की भूमिका निभाते नजर आएंगे, वहीं नुसरत भरूचा उनका लव इंट्रेस्ट बनी हैं। एकता कपूर के प्रोडेक्शन हाउस की इस फिल्म को राज शांडिल्य ने डायरेक्ट किया है।

Posted By: Molly Seth