बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी पंजाबी प्रोडक्शन के साथ अब कुछ नया करने वाली हैं। अपने इस नए प्रोजेक्ट के अंडर में वह लेकर आ रही हैं फिल्म मिट्टी-विरासत बाबरां दी...


hitlist@mid-day.comMUMBAI: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में दिल आशना है, मोहिनी और टेल मी ओ खुदा जैसी मूवीज को बनाने के बाद अब फेमस एक्ट्रेस और सांसद हेमा मालिनी पंजाबी फिल्मों में भी अपना हाथ आजमाने जा रही हैं। इनकी पहली पंजाबी फिल्म होगी, मिट्टी-सत बाबरां दी। वैसे फिल्म का पोस्टर रिलज कर दिया गया है और अब फिल्म अगले महीने 23 तारीख को ऑन स्क्रीन रिलीज होगी।नीना गुप्ता और उनकी बेटी मसाबा की जिंदगी अब पर्दे पर उतारी जाएगी, अगले महीने से शूटिंग शुरूराधिका का एक और इंटीमेट सीन वायरलऐसी होगी मूवी
हेमा मालिनी ने ये फिल्म पांच ऐसे ब्रेव फाइटर्स पर बनाई है जिन्होंने आजादी से 27 साल पहले विदेश से आकर अपनी मिट्टी को बचाने के लिए अंग्रेजों से जंग लड़ी। फिल्म में इन्हीं पांच फ्रीडम फाइटर्स की कहानी है। इसमें रब्बी कंडोला, कुलजिंदर सिद्धू, जपजी खैरा, जगजीत संधू और निशवान के अलावा निशावन भुल्लर, धीरज कुमार, पाली संधू और आकांक्षा सरीन जैसे कलाकार काम कर रहे हैं।

Posted By: Vandana Sharma