आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा स्टारर अपकमिंग मूवी ड्रीम गर्ल को लेकर ऑडियंस में क्यूरियोसिटी देखने को मिल रही है। इस बीच इसका नाम एक कॉन्ट्रोवर्सी से भी जुड़ता नजर आ रहा है।

मुंबई(हिटलिस्ट)। आयुष्मान खुराना की अगली मूवी ड्रीम गर्ल का ट्रेलर लॉन्च हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं और इसके मेकर्स पर डायरेक्टर जनक तोपरानी ने उनका कॉन्सेप्ट चोरी करने का आरोप लगा दिया है. जनक का कहना है कि बालाजी टेलीफिल्म्स प्रोडक्शन की मूवी 'ड्रीम गर्ल' काफी हद तक उनकी साल 2017 में आई मूवी 'कॉल फॉर फन' जैसी है। बता दें कि 'ड्रीम गर्ल' में आयुष्मान औरत बनने की एक्टिंग करते नजर आएंगे।
एकता से नहीं हई बात
जनक का दावा है कि उन्होंने दो मौकों पर अपनी स्क्रिप्ट के साथ बालाजी को अप्रोच किया था पर दोनों मौकों पर उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया। जनक ने बताया, 'जब उन्होंने प्रोजेक्ट में इंटरेस्ट नहीं लिया तो मुझे एक फाइनेंसर मिल गया और मैंने पिछले साल मूवी बना ली। उन्होंने कहा कि जब उनकी बात हुई तब एकता कपूर उसका हिस्सा नहीं थीं।


कॉल का नहीं मिला जवाब
जनक बताते हैं, 'ट्रेलर रिलीज होने के बाद हमने करीब एक हफ्ते तक लॉयर्स से कंसल्ट किया। इसके बाद मैंने नचिकेत पंतवैद्य (सीईओ, बालाजी) को कॉल करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने मेरे फोन का जवाब नहींदिया।' अपनी बात सामने रखने के दौरान उन्होंने मिड-डे को वे ई-मेल भी दिखाए जो उन्होंने बालाजी को लिखे थे। जनक के मुताबिक, 'अगर ड्रीम गर्ल मेरी मूवी जैसी होगी तो मैं लीगल केस फाइल करूंगा। मैं राइटर के तौर पर क्रेडिट और रॉयलटी राइट्स चाहता हूं।'
बताया अपना आइडिया
जब ड्रीम गर्ल के डायरेक्टर राज शांडिल्य से बात की गई तो उन्होंने कॉन्सेप्ट की ओनरशिप लेते हुए कहा, 'यह आइडिया मेरे और मेरे को-राइटर के पास 2010 से है। हमने इसे रजिस्टर भी करवाया है। अगर कंसर्न्ड डायरेक्टर की मूवी कॉमर्शियली सक्सेसफुल साबित नहीं हुई थी तो कोई
उनके आइडिया को कॉपी क्यों करेगा?'
hitlist@mid-day.com

Posted By: Molly Seth