जब तक आपकी ड्रेस में एनर्जेटिक वाइब्रेंट कलर्स न्यू पैटर्न और कट्स नहीं होंगे तब तक आप वेडिंग सीजन को पूरा एंजॉय नहीं कर पाएंगी. आपकी ड्रेस वेडिंग के उत्साह को दोगुना कर सकती है लेकिन वेडिंग के दौरान आपके पास काम भी बहुत रहते हैं. ऐसे में आपको कुछ ऐसे रेडी टू वियर परिधान चाहिए जो देखने में ट्रेंडी लगें और आपको सभी के आकर्षण का केंद्र भी बना दें. अगर आपने सिंपल आउटफिट पहना है तो एक्सेसरीज स्टाइलिश व हैवी पहनिए ताकि आपके लुक में लग जाए तड़का ग्लैमर का..


रंगों का खुशनुमा जादूअपनी खुशियों के रंगों को और अधिक गहरा करने के लिए ब्राइट कलर्स ही पसंद करें. आजकल ग्रीन, रेड, मैरून, पर्पल, यलो जैसे वाइब्रेंट कलर्स ही चलन में हैं. नियॉन कलर्स का प्रयोग भी खुलकर किया जा रहा है. फैशन डिजाइनर अनुपमा दयाल कहती हैं, 'वेडिंग सीजन हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है. मैं तो कहती हूं, इस वेडिंग सीजन दिल खोलकर फैशन कीजिए. मस्ती भरे रंगों के साथ सेलीब्रेट कीजिए इस वेडिंग सीजन को. इन दिनों रेड, गुलाबी जैसे कलर्स ट्रेंड में हैं. मैंने तो इस साल विल्स लाइफस्टाइल इंडिया फैशन वीक में अपना कलेक्शन 'गुलाबी' पेश किया था. जिसमें गुलाबी रंग और फूलों के जरिए स्त्री के मन की खुशी को दिखाने की कोशिश की थी. दरअसल रंगों के साथ हम इमोशनली कनेक्ट होते हैं. ऐसे में चटख, रोमांटिक कलर्स के रेडी टू वियर परिधान आपको सबसे अलग दिखाएंगे.'


हिट है रेडी टू वियर साड़ी लहंगा

फैशन में इन दिनों प्रेट-ओ-पोर्टर यानी रेडी टू वियर कपड़ों की धूम है. फैशनपरस्तों की रूचि और चाहत को परखते हुए डिजाइनर्स इस दिशा में नित नए एक्सपेरीमेंट कर रहे हैं. नए कट्स की लहंगा साड़ी और रेडी टू वियर साड़ी इन दिनों खासी डिमांड में है. यह लहंगे और साड़ी दोनों का लुक देती है. इसको पहनने में ज्यादा समय और मेहनत भी नहीं लगती. इसकी खास बात यह है कि इसे साड़ी के बजाय स्कर्ट की तरह पहनना होता है, लेकिन लगती है यह लहंगा जैसी ही. इन साड़ियों को पहनने से समय की बचत तो होती ही है साथ ही ट्रेडिशनल लुक भी मिल जाता है. पहनने में आसान और देखने में यूनीक होता है यह रेडी टू वियर स्टाइल. रेडी टू वियर साड़ियों का कॉन्सेप्ट आने के बाद से साड़ी बांधने का पहले जैसा झंझट भी नहीं रहा है.एक्सेसरीज भी हैं अहम

इन दिनों फैशन डिजाइनर्स पारंपरिक साड़ी को अलग-अलग तरह से बांधकर उसे आधुनिक रूप दे रहे हैं. प्लाजो पैंट या जींस पर साड़ी पहनने का चयन एकदम नया है. हाल ही में संपन्न विल्स लाइफस्टाइल इंडिया फैशन वीक में भी इनका काफी ट्रेंड नजर आया. इन दिनों साड़ी पर बेल्ट जैसी एक्सेसरीज कैरी करने का भी फैशन है. स्लिम लुक के लिए नैरो पल्ला दिया जाता है. साड़ी को ग्लैमरस लुक देने के लिए ब्लाउज में भी एक्सपेरीमेंट किए जा रहे हैं. हॉल्टर नेक ब्लाउज, स्लीवलेस ब्लाउज, नूडल स्ट्रैप ब्लाउज के साथ साड़ी पहनकर आप कंटेपरेरी लुक पा सकती हैं. एथनिक लुक के लिए ब्रोकेड की चोली बेस्ट ऑप्शन है. इस वेडिंग सीजन में लहंगे भी खास पसंद बने हुए हैं.ट्रेंड ट्रेडीशनल हैंडलूम्स काइस बार लैक्मे और विल्स लाइफस्टाइल इंडिया फैशन वीक भारतीय टेक्सटाइल और हैंडलूम के रंग में रंगे रहे. गौरांग, विवेक कुमार, सामंत चौहान और राहुल मिश्रा के साथ कई फैशन डिजाइनर्स ने आज के यूथ की पसंद के मुताबिक जिस तरह खादी, चंदेरी, पटोला, भागलपुरी सिल्क और मलमल सहित कई सारे ट्रेडीशनल फैब्रिक्स को कंटेपरेरी स्टाइल दिया, वो तारीफ के काबिल था. डिजाइनर श्रुति संचेती कहती हैं, 'इंडियन फैब्रिक को मॉडर्न स्टाइल देने से भारतीय परंपरा और विरासत को आगे ले जाने का मौका मिला है और यह वेडिंग सीजन इन्हीं के साथ मनाना चाहिए. इनसे बने घाघरा, अनारकली, प्लाजो बेहद कंफर्टेबल रहते हैं और खूबसूरत दिखते हैं.'सलवार और लहंगे हैं सदाबहार-अनुपमा दयाल
सलवार पर एक्सपेरीमेंट करना अच्छा है. सिंपल स्ट्रेट स्लिट वाले कुर्तो के साथ कई तरह के लोअर्स पहने जा सकते हैं जैसे प्लाजो पैंट्स, पाकिस्तानी सलवार. प्रिंट या कढ़ाई सलवार के साथ सिंपल, ब्राइट कलर के कुर्ते और दुपट्टे टीम करें. और बात जब लहंगों की करें तो ए-लाइन के लहंगे हमेशा ही फैशन में रहते हैं और हर फिगर को कॉम्पलीमेंट करते हैं, पर अगर स्लिम फिजिक है तो फिश कट लहंगे ट्रेडिशनल के साथ-साथ मॉडर्न लुक भी देंगे.प्रिंट्स का है ट्रेंड-मसाबा गुप्ताइस वेडिंग सीजन ब्राइट कलर्स इन हैं. लोग जारदोजी और सीकुइन्स जैसी एम्ब्रॉयडरी कम पसंद कर रहे हैं. उन्हें ज्यादा जगमग नहीं चाहिए. आजकल डिफरेंट प्रिंट्स का ट्रेंड है. मॉम की वार्डरोब से निकालें साड़ी-राहुल मिश्राइस वेडिंग सीजन एम्ब्रॉयडरी वाले अनारकली कुर्ते बैक सीट पर हैं. साड़ी का दौर बहुत तेजी से वापस आ रहा है. आप कुछ न करें. बस अपनी मॉम की वार्डरोब खोलें और कंटेपरेरी ब्लाउज और ड्रेपिंग के साथ उनकी कोई पुरानी साड़ी ट्राई करें. चाहूंगी यही ड्रेस पहनना-राइमा सेनडिजाइनर जॉय मित्रा ने मेरे लिए जो लहंगा साड़ी बनाई है इसे मैं आने वाले वेडिंग सीजन में पहनूंगी. यह रेडी टू वियर है और इसके पारंपरिक रंग (लाल व पीला)मुझे बहुत पसंद हैं.

Posted By: Surabhi Yadav