बिहार के गया में सोने की एक खान मिलने की उम्‍मीद है. जिओलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया चिन्‍हित स्‍थल पर लगातार ड्रिलिंग करके सेंपल इकठ्ठा कर रहा है जिनके नतीजे पॉजिटिव आ रहे हैं.


पिछले साल ही हुई खुदाईसोने की खदान की खोज के लिए जीएसआई की टीम ने पिछले साल भी एक अभियान चलाया था. इस दौरान टीम ने अजयनगर और घनसूरा में सोने की खानें खोजने का प्रयास किया था. उसी खोज के आधार पर यह अभियान चलाया जा रहा है. कहां मिलता है सोनास्वर्ण खदान जिऑलॉजिकल लोकेशंस के आधार पर सर्च की जाती हैं. मसलन स्वर्ण खदान मिलने के चांसेज उन स्थानों पर ज्यादा रहते हैं जो काफी पुरानी चट्टानों से बनी होती हैं. गौरतलब है कि गया का कुछ भूभाग ऐसी ही पुरानी चट्टानों के बने हुए हैं. इसलिए जीएसआई अपनी मुहिम को लेकर काफी आशांवित है.  बिहार नही रहेगा गरीब राज्य
अगर जीएसआई की टीम को सफलता हाथ लग जाती है तो बिहार एक अमीर राज्य हो जाएगा. लोकसभा चुनावों से पहले तक यह स्टेट स्पेशल राज्य का दर्जा लेने के लिए केंद्र सरकार से गुहार लगा रहा था. इसलिए अगर यह खान मिल जाती है तो बिहार को काफी बड़ी मदद मिल सकती है.

Posted By: Prabha Punj Mishra