- मां बना रही थी खाना, आंगन में नल के पास रखी थी एसिड की बोतल

- परिजन लेकर पहुंचे जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड, इमरजेंसी रेफर

बरेली : परिजनों की लापरवाही की कीमत एक मासूम की जान पर बन आई। खेल-खेल में मासूम ने आंगन में नल के पास बोतल में रखा एसिड पी लिया। एसिड पीने के तुरंत बाद ही बच्ची बेहोश हो गई। परिजनों उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती कराया, बच्ची की हालत नाजुक देख उसे इमरजेंसी रेफर कर दिया।

आंगन में अकेले खेल रही थी मसूम

शहर के नकटिया उमरिया गांव मिजामुद्दीन शहर में मजदूरी का काम करता है। उसने बताया कि सनडे को वह घर का सामान लेने के लिए गांव में ही एक परचून की दुकान पर गया था। उसकी डेढ़ वर्षीय इकलौती बेटी गुलसफा को वह घर के आंगन में खेलते छोड़ गया। उसकी मां अंदर रसोई में खाना बना रही थी। करीब आधे घंटे बाद जब वह वापस घर लौटा तो गुलसफा घर के आंगन में बेहोश पड़ी हुई थी और उसके मुंह से झाग निकल रहे थे। बच्ची को हल्के झटके भी आ रहे थे। बच्ची की ऐसी हालत देख उसके होश उड़ गए। आनन-फानन में बच्ची को लेकर वह जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड पंहुचा तो यहां उसका परीक्षण करने पर तत्काल उसे इमरजेंसी के लिए रेफर कर दिया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बच्चा वार्ड में मौजूद हेड नर्स डेजी ने बताया कि बच्चे के मुंह से झाग आ रहे थे। लक्षण देखने से प्रतीत हो रहा था कि बच्ची ने एसिड पी लिया है। हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे इमरजेंसी के लिए रेफर कर दिया।

Posted By: Inextlive