-तीन दिन से फूंकी पड़ी है ट्यूबवेल की मोटर

ROORKEE : पूर्वावली, गणेशपुर समेत कई कॉलोनियों में तीन दिन से पानी की आपूर्ति बाधित पड़ी हुई है। तीन दिन से जल संस्थान के ट्यूबवेल की मोटर फूंकी हुई है, जिससे करीब ढाई हजार लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। तीन दिन से जल संस्थान फूंकी मोटर को बदल नहीं पा रहा है।

तीन दिन से है मोटर खराब

वैसे तो सर्दी के मौसम में पानी की खपत काफी कम हो जाती है। इस मौसम में रुड़की जैसे शहर में पानी की किल्लत नहीं के बराबर होती है। बावूजद इसके गणेशपुर, पूर्वावली समेत कई क्षेत्रों में तीन दिन से पानी की किल्लत बनी हुई है। उपभोक्ता संजय शर्मा, सुनील शर्मा, विजयपाल सिंह आदि ने बताया कि तीन दिन से पानी नहीं आने की वजह से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कॉलोनी में काफी सरकारी हैंडपंप पहले से ही खराब पडे़ हुए है। ऐसे में पानी के लिये उन्हें दूसरे के निजी हैंडपंपों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। इस बाबत जल संस्थान के अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई, लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया। दूसरी ओर जल संस्थान के सहायक अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि तीन दिन से ट्यूबवेल की मोटर फूंकी हुई है, जिसकी वजह से यह समस्या बनी हुई है। संडे को मोटर को बदल दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive