-बिल का भुगतान न करने वाले 25 घरों की भी बिजली कटी

NAINI (5 Nov): नैनी और औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली के बिल का भुगतान न करने वाले ख्भ् घरों व चार बड़े कारखानों की बिजली गुल कर दी गई। विद्युत विभाग ने बुधवार को बकायेदारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की। वहीं कई अन्य बकायेदारों को जल्द ही भुगतान करने की चेतावनी के साथ छोड़ दिया गया।

बीस लाख रुपए के हैं बकाएदार

अधिशाषी अभियंता एमपी सिंह के अनुसार बुधवार को विद्युत विभाग द्वारा चलाए गए अभियान में औद्योगिक क्षेत्र के चार कारखानों की बिजली काट दी गई। इसके अलावा ख्भ् अन्य घरों की बिजली भी बकाया होने के कारण काटी गई है। इन ख्9 कनेक्शनों पर कुल बीस लाख रूपए का बकाया है। वहीं नैनी क्षेत्र के मुक्ता बिहार कॉलोनी, एडीए कॉलोनी, प्रयागपुरम मोहल्लों में भी विद्युत विभाग ने सघन जांच अभियान चलाया। इस दौरान दो घरों में बिजली की चोरी पकड़ी गई, जिस पर विभागीय कार्रवाई की गई। श्री सिंह ने बताया कि विभाग की तरफ से सघन जांच अभियान आगे भी चलाया जाएगा। इस दौरान डीके द्विवेदी, आशीष कुमार सेठ, राघेश द्विवेदी सहित विभाग के अन्य कई अधिकारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive