कई ट्रेनें रहेंगी कैंसिल, सोमवार को जारी होगी लिस्ट

गंगा ब्रिज पर 35 दिन तक चलेगा काम

लखनऊ और इलाहाबाद के डीआरएम ने की मीटिंग

ALLAHABAD: लखनऊ-कानपुर और लखनऊ-दिल्ली रूट पर कानपुर स्थित गंगा पुल पर नौ अप्रैल से 35 दिन का मेगा ब्लॉक शुरू होने वाला है। जिसके लिए रेलवे ने तैयारी शुरू कर दिया है। मेगा ब्लॉक के दौरान आने वाली समस्याओं व उसके निराकरण व विकल्प के साथ ही अन्य मुद्दों पर लखनऊ और इलाहाबाद के डीआरएम ने आपस में चर्चा की और निर्णय लिया।

रेलवे बोर्ड को भेजा गया प्रस्ताव

कानपुर सेंट्रल स्टेशन उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद और कानपुर ब्रिज स्टेशन उत्तर रेलवे लखनऊ की सीमा में है। गंगा नदी पर बना पुल उत्तर रेलवे सीमा में है, जो वर्षो पुराना हो चुका है। जिसकी मरम्मत कराने का निर्णय उत्तर रेलवे ने लिया है। मरम्मत के लिए नौ अप्रैल से 35 दिन का मेगा ब्लॉक शुरू होगा। इस दौरान, दिल्ली, लखनऊ की कई ट्रेनें कैंसिल रहेंगी। पुल के मेंटीनेंस के दौरान ट्रेनों के संचालन में कोई परेशानी न हो इसलिए शनिवार को उत्तर रेलवे लखनऊ के डीआरएम एके लाहौटी और उत्तर रेलवे के डीआरएम वीके त्रिपाठी में तय किया गया कि कितनी ट्रेनें रद होगी और किन ट्रेनों को डायवर्ट किया जाएगा। ट्रेनों को रद्द करने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है। मीटिंग के बाद डीआरएम ने प्रयाग स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने प्रयाग स्टेशन की सुंदरता पर ध्यान देने का निर्देश दिया।

Posted By: Inextlive