-कांवड़ यात्रा के दौरान निगरानी के दावे सिफर

- यात्रा समाप्ति की ओर, नहीं दिख रहा ड्रोन का मूवमेंट

- चौराहों पर खिलौना उड़ाकर थपथपाई थी पुलिस ने पीठ

Meerut: एडीजी साहब कांवड़ यात्रा चरम पर है, आपका ड्रोन नहीं दिखाई दे रहा है। संवेदनशील मेरठ में कांवडि़यों की सुरक्षा के लिए ड्रोन के मूवमेंट के आदेश दिए गए थे, किंतु वे नहीं माने गए। ड्रोन यहां सिर्फ खिलौना बनकर रह गया है। साफ जाहिर होता है कि मेरठ पुलिस आपके आदेश को नजरअंदाज तो कर ही रही है, कांवडि़यों की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर नहीं है।

चौराहों पर किया था परीक्षण

एक माह पहले आए दिन ड्रोन का चौराहों पर परीक्षण किया जाता था। लगता था ड्रोन के आने से अब मेरठ क्राइम मुक्त हो जाएगा। आकर्षण का केन्द्र बना ड्रोन को लेकर जोन के अधिकारी भी गदगद दिखाई देने लगे थे।

कांवड़ यात्रा की होनी थी निगरानी

27 जुलाई को एडीजी दलजीत चौधरी ने कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर आलाधिकारियों की बैठक मेरठ पुलिस लाइन में की थी, जिसमें यात्रा की सुरक्षा के लिए ड्रोन निगरानी के आदेश भी दिए गए थे., लेकिन यात्रा पूरी होने को है। और ड्रोन का कोई अता-पता नहीं है।

ड्रोन बना खिलौना

दबी जुबान से पुलिस अधिकारियों का कहना है। ड्रोन सिर्फ एक खिलौना बनकर रह गया है। यात्रा के दौरान किसी भी दिन ड्रोन मूवमेंट नहीं किया गया। ड्रोन मूवमेंट के लिए आलाधिकारियों के आदेश की जरूरत होती है।

कांवड़ यात्रा की निगरानी ड्रोन से करने की योजना थी, लेकिन लंबे हाईवे पर कहां-कहां ड्रोन उड़ाएं, यह समस्या है।

ओपी सिंह, एसपी सिटी व नोडल अधिकारी कांवड़ यात्रा

Posted By: Inextlive