यूरोप का रोमानिया देश ऊंची और खूबसूरत इमारतों के चलते काफी जाना जाता है। देश की राजधानी बुचारेस्‍ट में विदेशों से पर्यटक घूमने-फिरने आते हैं। लेकिन यहां की आल जिंदगी कहां से शुरु होती है यह जानकर आप हैरानी में पड़ सकते हैं। बुचारेस्‍ट के कुछ कोने ऐसे हैं जहां लोगों के पास घर नहीं है और उन्‍हें मजबूरन सीवर और नालों में रहना पड़ता है। आइए जानें पूरी कहानी....


लावारिसों की बस्ती
दरअसल इस बेहद खूबसूरत देश के सीवर और नालों में भी जिंदगियां बसर कर रही हैं। जी हां इन नालों में पूरी लावारिसों की बस्ती है। इन्हें न तो शिक्षा मिलती है और न ही पेटभर खाना, इनकी जिदंगी ड्रग्स से शुरु होकर मौत तक पहुंचती है। आदमी हो या पुरुष, सभी यहां ड्रग्स के लती हैं। यही नहीं इन दीवारों के अंदर नशा का अच्छा-खासा कारोबार भी चलता है।

Courtesy : dailymail.co.uk

inextlive from World News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari