GORAKHPUR: दवा की दो दुकानों पर शुक्रवार को ड्रग विभाग की टीम ने छापेमारी की। सहायक आयुक्त की अगुवाई में पहुंची टीम ने क्रय विक्रय अभिलेख, फार्मासिस्ट की उपस्थिति, दवा भंडारण आदि की जांच की। दोनों दुकानों में कमियां मिली है। इस दौरान दो दवाओं का नमूना संदेह के आधार पर लिया गया है, जिसे जांच को भेजा जाएगा। जांच आख्या कार्रवाई के लिए सहायक आयुक्त औषधि को भेज दी गई है।

बेतियाहाता के अंबे मेडिकल स्टोर पर टीम पहुंची। यहां पर एक्सपायर दवाओं को रखने का अलग से रैक नहीं बना था। साथ ही शेड्यूल एच-वन रजिस्टर नहीं था। दवाओं का भंडारण ठीक पाया गया। यहां से एक दवाओं का नमूना लिया गया है। मोहद्दीपुर के एक मेडिकल स्टोर की भी जांच की गई। यहां पर दवाओं का भंडारण संतोषजनक नहीं मिला है। यहां से भी एक दवा का नमूना लिया गया है। ड्रग इंस्पेक्टर बृजेश यादव ने बताया कि दो दवाओं का नमूना जांच को भेजा गया है। अन्य कमियों पर कार्रवाई के लिए सहायक आयुक्त को जांच आख्या भेजी गई है। टीम में सहायक आयुक्त एसएस सिंह, ड्रग इंस्पेक्टर बृजेश यादव, कुशीनगर के ड्रग इंस्पेक्टर अशोक कुमार मौजूद थे।

Posted By: Inextlive