-ड्रग डिपार्टमेंट बिक्री बिल का करेगा सत्यापन

-बीते दिनों ड्रग डिपार्टमेंट ने नौ मेडिकल स्टोर पर मारा छापा

BAREILLY :

ड्रग डिपार्टमेंट ने नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बीते दिनों ड्रग डिपार्टमेंट की टीम ने नौ मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। साथ ही, दो व्यापारियों से नशे की दवाओं के बिक्री के बिल मांगे हैं। ड्रग इंस्पेक्टर का कहना है कि जब विक्रेता बिल देंगे, तो उनका सत्यापन कराया जाएगा। सत्यापन में कोई भी गड़बड़ी पाए जाने पर ड्रग डिपार्टमेंट लाइसेंस निरस्त करेगा। साथ ही, दवाओं विक्रेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

एक सप्ताह का दिया समय

सहायक आयुक्त औषधि गुलशन सेतिया के नेतृत्व ड्रग डिपार्टमेंट ने शास्त्री मार्केट में छापेमारी की थी। टीम ने ट्यूजडे को भारत ट्रेडर्स से पांच दवाओं के, शिवा मेडिको से दो दवाओं, जय मेडिको से दो और कन्हैया लाल-रतन लाल मेडिकल स्टोर से एक-एक दवा के सैंपल लिए थे। वहीं, टीम ने वेडनसडे को बिन्नी मेडिकोज के यहां से छापे मारकर चार दवाओं के सैंपल लिए थे। इसके बाद टीम अरोरा मेडिकल एजेंसी और पांडे मेडिकल स्टोर से भी दो दवाओं के सैंपल भरे थे। टीम ने मोहन ट्रेडर्स मेडिकल स्टोर से नशे की दवाओं की बिक्री मांगा था, लेकिन दुकानदार बिल नहीं दिखा सका था। टीम ने चार दवाओं के नमूने लेते हुए दवाओं के बिक्री बिल दिखाने के निर्देश दिए थे। आखिर में टीम बास एंड कंपनी एजेंसी पर पहुंची थी। यहां भी टीम को नशे की दवाओं के बिक्री बिल नहीं मिले थे। टीम ने दो दवाओं के सैंपल भी भरे थे। ड्रग डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बताया कि नशे के कारोबारियों को एक सप्ताह का समय दिया गया है। इंस्पेक्टर उर्मिला वर्मा ने बताया कि दुकानदार दवाओं की बिक्री के बिल विभाग को सौंपेंगे, तो उनका सत्यापन किया जाएगा। कोई भी गड़बड़ी मिलने पर विभाग सख्त कार्रवाई करेगा। ताकि, युवा पीढ़ी को नशे से बचाया जा सके।

Posted By: Inextlive