पुलिस की मौजूदगी में ग्राहक पकड़ा गली में ले गई और बेच दी नशे की पुड़िया।


dehradun@inext.co.inDEHRADUN : दून पुलिस शहर में नशा तस्करी पर लगाम लगाने का सिर्फ ढिंढोरा पीट रही है। आलम यह है कि आम आदमी द्वारा खुलेआम बिक रहे नशे की शिकायत पर पुलिस के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही। नशा तस्करी की इनफॉर्मेशन देने के लिए पुलिस द्वारा खानापूर्ति के तहत स्पेशल नंबर जारी किया गया है, उसका प्रचार भी शहरभर में किया जा रहा है, लेकिन इस नंबर पर कम्प्लेन का कोई जवाब नहीं मिलता। पुलिस से नहीं मिला रिस्पॉन्स


गुरुवार को इसी बात की पड़ताल के लिए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम ने शहर में खुलेआम बेचे जा रहे नशे के ठिकाने ढूंढे और पुलिस द्वारा प्रचारित नंबर 9412029536 पर सूचना के लिए कॉल किया तो कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला और फोन डिस्कनेक्ट कर दिया गया। इसके बाद टीम ने इसी नंबर पर मैसेज कर नशा बिकने की जगह की जानकारी तक दी लेकिन, इसके बाद भी कोई क्वेरी पुलिस ने नहीं की, न ही मौके पर कोई पहुंचा। कहने को तो पुलिस की हाफ मैराथन में इस बार नशा मुक्ति का संदेश दिया जाएगा। एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स स्कूलों में बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बता रही है। इसी अभियान के तहत पुलिस ने एक नंबर जारी किया है। प्रचार किया जा रहा है कि इन नंबर पर नशा बिकने के ठिकानों की जानकारी दें, तुरंत एक्शन लिया जाएगा। लेकिन, पुलिस के इस दावे की पोल खुल गई।तो हो रही सिर्फ खानापूर्तिपुलिस की ओर से बड़े-बड़े दावे कर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। जबकि हकीकत इससे अलग है। जब कोई व्यक्ति खुद इस दिशा में प्रयास कर पुलिस को जानकारी देना चाहता है तो न तो उन्हें जानकारी से मतलब है और न ही कार्रवाई करने से।बिंदाल के पास है नशे की मंडीबिंदाल पुल के पास स्थित बस्ती में महिला एवं बच्चियां नशे की खुलेआम बिक्री करते हैं। गुरुवार शाम दैनिक जागरण आई नेक्स्ट टीम ने यहां नशाा बेचने की फिराक में घूम रही लड़कियों की टोलिया देखी। वे ग्राहकों को चुपचाप यहां की तंग गलियों में ले जाकर नशे की पुडिय़ा बेच रही थी जबकि यहां से कुछ ही दूरी पर पुलिस के जवान भी खडे थे। उन्होंने नशे के इस बाजार को रोकने की कोशिश नहीं की।जगह-जगह बिक रहा नशादून अस्पताल के सामने भी खुले आम नशा बिक रहा है। यहां साधू के वेष में बैठे लोगों से जब दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम ने नशे की पुडिय़ा खरीदने

की बात कही। तो उन्होंने अगले दिन आने को कहा। साधू के वेष में आम आदमी इन पर शक नहीं करता लेकिन, नशे का धंधा ये जमकर कर रहे हैं। शहर के कई इलाकों में शाम होते ही खुलेआम नशे की पुडिय़ा बिकना शुरू हो जाती है।न कॉल रिसीव, न मैसेज का रिप्लाईनशा तस्करी की सूचना देने के लिए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने बुधवार को ही एक मोबाइल नंबर 9412029536 जारी किया था। रियलिटी चेक में इसकी पोल खुल गई। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट टीम ने नशा तस्करों के फोटो क्लिक किए और सूचना के लिए मोबाइल नंबर 9412029536 कॉल व मैसेज किए। न कॉल रिसीव हुए, न मैसेज का रिप्लाई आया।

Posted By: Mukul Kumar