- नेपाल से तस्करी कर लाई गई थी अफीम, पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज

BANBASA: पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त चेकिंग में नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही दो किलो अफीम के साथ एक नेपाली महिला को पकड़ा है। महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान पकड़ा

सैटरडे को भारत-नेपाल सीमा पर पिलर नंबर सात के समीप एसएसबी और पुलिस द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान नेपाल की ओर से एक महिला हाथ में थैला लेकर आती दिखाई दी। चेकिंग कर रहे जवानों को शक हुआ तो थैले की तलाशी ली गई। थैले में दो किलो अफीम बरामद हुई। थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि पूछताछ में नेपाली महिला ने अपना नाम लीला धरती (41) पुत्री प्रशांते निवासी शिवगड़ी वार्ड नंबर 9 भवानपुर जिला कपिलवस्तु नेपाल बताया। एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक आन्नद सिंह भंडारी ने बताया कि पकड़ी गई महिला अफीम नेपाल के इमलिया कस्बे से लाई है। वहां से रात्रिकालीन बस मे बैठकर सैटरडे को महेंद्रनगर पहुंची। पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Posted By: Inextlive