- एसटीएफ की एंटी ड्रग टास्क फोर्स टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार

देहरादून,

कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की डिलीवरी की आड़ में स्मैक तस्करी करने वाले दो स्मैक तस्कर को एसटीएफ की एंटी ड्रग टास्क फोर्स टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। आरोपी बरेली से माल लेकर आए थे, जो पहाड़ों में सप्लाई करते थे, पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

160 ग्राम स्मैक बरामद

एसटीएफ द्वारा नशे की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत ट्यूजडे को थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से 160 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपियों को रिस्पना पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान गुलाब चंद, निवासी जिला हरदोई यूपी, हाल पता मंदाकिनी विहार ब्रह्मवाला खाला सहस्त्रधारा रोड ,उम्र 34 वर्ष जिसके पास से 82 ग्राम स्मैक जबकि दूसरे आरोपी की पहचान रुकम सिंह निवासी जिला कासगंज, यूपी हाल पता मंदाकिनी विहार ब्रह्मवाला खाला सहस्त्रधारा रोड, उम्र 24 वर्ष जिसके पास से 78 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। आरोपियों पे पूछताछ में बताया कि वे मूल रूप से यूपी के रहने वाले है और देहरादून में सन 2012 से रह रहे हैं। ये लोग यहां कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की डिलीवरी का काम करते है और इनकी सप्लाई बद्रीनाथ, रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी जिलो में करते है। गैस सिलेंडर की सप्लाई की आड़ में यह लोगो अधिक मुनाफा कमाने चक्कर मे स्मैक बेचेने का कार्य करने लगे। ये बरेली से माल लेकर आये थे और करीब दो साल से इस काम को कर रहे थे। पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Posted By: Inextlive