बाॅलीवुड एक्टेेस रकुल प्रीत सिंह का कहना है कि बाॅलीवुड से जुड़े ड्रग सिंडिकेट की जांच में अभी उन्हें एनसीबी की तरफ से कोई समन नही मिला है। वहीं सूत्रों के मुताबिक इस मामले एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नाम आने के बाद एनसीबी ने उनको पूछताछ के लिए 25 सितंबर को बुलाया है।


मुंबई (मिड डे)। बाॅलीवुड से जुड़े ड्रग सिंडिकेट की जांच में जुटे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा पूछताछ के लिए समन भेजे जाने की बात पर गुुरुवार को अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने इंकार किया है। रकुल प्रीत सिंह ने कहा, मुझे अभी तक मुंबई या हैदराबाद में कथित समन नहीं मिला है। हालांकि, एनसीबी ने कहा रकुल प्रीत सिंह को समन जारी किया गया था और उन्हें फोन सहित कई प्लेटफार्मों के माध्यम से संपर्क किया गया था, लेकिन वह उपलब्ध नहीं थी। केपीएस मल्होत्रा, उप निदेशक, एनसीबी ने कहा कि उनकी अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। डिजाइनर सिमोन खंबाटा पूछताछ के लिए एनसीबी कार्यालय पहुंची


सूत्रों के अनुसार, सुशांत सिंह राजपूत की टैलेंट मैनेजर जया साहा से पूछताछ के दौरान, दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर सहित कई बॉलीवुड हस्तियों के नाम कथित रूप से नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत बैन ड्रग की खरीद के लिए सामने आए है। इस बीच, डिजाइनर सिमोन खंबाटा पूछताछ के लिए गुरुवार को मुंबई के एनसीबी कार्यालय पहुंची हैं। दीपिका पादुकोण को पूछताछ के लिए 25 सितंबर को बुलाया गया

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के एक सूत्र ने बताया कि एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को पूछताछ के लिए 25 सितंबर को बुलाया गया है, जबकि सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को 26 सितंबर के लिए तलब किया गया है। एनसीबी ने पहले ही सुशांत की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती, उसके भाई शोविक, सुशांत के घर के मैनेजर सैमुअल मिरांडा, व्यक्तिगत कर्मचारी दीपेश सावंत और 15 अन्य लोगों को इस मामले में अरेस्ट किया है।एनसीबी सुशांत की मौत के मामले की जांच करने वाली तीसरी एजेंसीएनसीबी ने शोविक, मिरांडा और कई अन्य लोगों के कथित ड्रग चैट के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अनुरोध पर मामला दर्ज किया है। सुशांत सिंह राजपूत को 14 जून को उनके बांद्रा के मोंट ब्लांक अपार्टमेंट में मृत पाया गया था। सीबीआई और ईडी के अलावा, एनसीबी सुशांत की मौत के मामले की जांच करने वाली तीसरी एजेंसी है।

Posted By: Shweta Mishra